विराट कोहली के कहने पर टीम इंडिया के कोच बने रवि शास्त्री !

रवि शास्त्री मंगलवार को टीम इंडिया के कोच चुन लिए गए लेकिन उनके कोच चुने जाने को लेकर बेहद दिलचस्प जानकारी सामने आ रही है. दरअसल, 2019 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का नया कोच चुना जाना था. कोच की रेस में वीरेन्द्र सहवाग और टॉम मूडी जैसे दिग्गज उम्मीदवार भी थे.

Advertisement
विराट कोहली के कहने पर टीम इंडिया के कोच बने रवि शास्त्री !

Admin

  • July 12, 2017 5:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: रवि शास्त्री मंगलवार को टीम इंडिया के कोच चुन लिए गए लेकिन उनके कोच चुने जाने को लेकर बेहद दिलचस्प जानकारी सामने आ रही है. दरअसल, 2019 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का नया कोच चुना जाना था. कोच की रेस में वीरेन्द्र सहवाग और टॉम मूडी जैसे दिग्गज उम्मीदवार भी थे. लेकिन इन दोनों की बजाए शास्त्री का नाम फाइनल कर दिया गया.
 
 
कोच के लिए शास्त्री का नाम पहले से तय था ? 
सूत्रों के मुताबिक ये फैसला टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की पसंद को देखते हुए किया गया. विराट हर हाल में रवि शास्त्री को ही कोच बनाना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने सलाहकार समिति और COA प्रमुख विनोद राय के सामने अपनी बात साफ तौर पर रख दी थी. 
 
हालांकि कोच चुनने वाली सलाहकार समिति के सबसे अहम सदस्य सौरव गांगुली इसे लेकर सहमत नहीं थे. सूत्रों की माने तो गांगुली का गुस्सा कम करने के लिए ही जहीर खान को गेंदबाज़ी कोच बनाया गया. जबकि रवि शास्त्री हर हाल में अपने साथ भरत अरुण को गेंदबाज़ी कोच के तौर पर लाना चाहते थे.
 
 
मिशन 2019 के लिए नया पैनल
नई नियुक्तियों के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट में रवि शास्त्री टीम के मुख्य कोच होंगे. पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज़ ज़हीर खान को गेंदबाज़ी सलाहकार बनाया गया है. जबकि विदेशी दौरों पर पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को बल्लेबाज़ी सलाहकार की भूमिका दी गई है. इसके अलावा रामकृष्णन श्रीधर फील्डिंग कोच और संजय बांगड़ को बल्लेबाजी कोच बनाया गया है.
 
 
शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार
टीम इंडिया के कोच पद के लिए बीसीसीआई ने छह उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया था. इनमें रवि शास्त्री, टॉम मूडी, वीरेंद्र सहवाग, लालचंद राजपूत, रिचर्ड पाइबस और फिल सिमंस शामिल थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक शॉर्टलिस्ट 6 नामों में से रिचर्ड पाइबस को छोड़ बाकि 5 उम्मीदवारों का ही इंटरव्यू हुआ.
 
बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच पनपे विवाद के बाद कुंबले ने चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के तुंरत बाद ही अपना कोच पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद से टीम का कोच पद खाली था. लेकिन इससे पहले ही बीसीसीआई ने कोच पद के लिए आवेदन आमंत्रित करने शुरू कर दिए थे.

Tags

Advertisement