Advertisement
  • होम
  • खेल
  • रवि शास्त्री टीम इंडिया के नए मुख्य कोच, जहीर खान बने गेंदबाजी कोच

रवि शास्त्री टीम इंडिया के नए मुख्य कोच, जहीर खान बने गेंदबाजी कोच

भारतीय क्रिकेट टीम में कोच पद को लेकर काफी लंबे वक्त से उठापटक चल रही थी जो कि अब थम गई है. एक दिन पहले ही कोच पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू ले लिया गया था. जिसके बाद आज रवि शास्त्री के रूप में टीम इंडिया के नए कोच का ऐलान कर दिया गया है.

Advertisement
  • July 11, 2017 5:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम में कोच पद को लेकर काफी लंबे वक्त से उठापटक चल रही थी जो कि अब थम गई है. एक दिन पहले ही कोच पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू ले लिया गया था. जिसके बाद आज रवि शास्त्री के रूप में टीम इंडिया के नए कोच का ऐलान कर दिया गया है.
 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने पुष्टि करते हुए बताया कि रवि शास्त्री टीम इंडिया के नए मुख्य कोच होंगे. इसके अलावा जहीर खान टीम इंडिया के नए गेंदबाजी कोच होंगे. वहीं राहुल द्रविड़ विदेशी दौरों में टीम इंडिया के बैटिंग कोच होंगे.
 
इससे पहले मंगलवार को रवि शास्त्री के भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बन जाने की खबरें सामने आई थी. जिसको नकारते हुए बीसीसीआई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें बीसीसीआई सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा कि कोच के नाम को लेकर अभी किसी भी तरह का फैसला नहीं हुआ है. लेकिन रवि शास्त्री और वीरेंद्र सहवाग कोच बनने की रेस में सबसे आगे हैं.  उन्होंने कहा कि कोच के नाम का औपचारिक ऐलान जल्द ही किया जाएगा और शाम होते तक रवि शास्त्री का ही कोच के रूप में ऐलान कर दिया गया है.
 
 
क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) के सदस्य सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण ने कोच पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया था. सचिन तेंदुलकर लंदन से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए इस इंटरव्यू से जुड़े हुए थे.
 
 
इंटरव्यू के बाद सौरव गांगुली का कहना है कि कोच के नाम का ऐलान जल्दबाजी में नहीं किया जाएगा. इसके लिए अभी थोड़ा वक्त और चाहिए. उन्होंने कहा कि कोच पद के लिए टीम के कप्तान विराट कोहली के अलाव सभी से बातचीत करने के बाद ही नाम का ऐलान किया जाएगा.
 
शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार
टीम इंडिया के कोच पद के लिए बीसीसीआई ने छह उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया था. इनमें रवि शास्त्री, टॉम मूडी, वीरेंद्र सहवाग, लालचंद राजपूत, रिचर्ड पाइबस और फिल सिमंस शामिल थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक शॉर्टलिस्ट 6 नामों में से रिचर्ड पाइबस को छोड़ बाकि 5 उम्मीदवारों का ही इंटरव्यू हुआ.
 
बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच पनपे विवाद के बाद कुंबले ने चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के तुंरत बाद ही अपना कोच पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद से टीम का कोच पद खाली था. लेकिन इससे पहले ही बीसीसीआई ने कोच पद के लिए आवेदन आमंत्रित करने शुरू कर दिए थे.

Tags

Advertisement