नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर आए दिन कुछ ऐसे रिकॉर्ड बन जाते हैं जिससे लोगों का मुंह खुला का खुला रह जाता है. ऐसा ही एक रिकॉर्ड अफगानिस्तान के बल्लेबाज ने बनाकर पूरे क्रिकेट जगत को हैरत में डाल दिया है.
क्रिकेट की दुनिया में अफगानिस्तान के राशिद खान और मोहम्मद नबी जैसे कुछ क्रिकेटर बेहतरीन प्रदर्शन से दुनिया के खिलाड़ियों में अपना नाम शूमार कर चुके हैं. इसके साथ ही एक और अफगानिस्तान के खिलाड़ी ने इस लिस्ट में अपना नाम शामिल कर चुके हैं. अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज शफीकुल्ला शफाक ने अपनी धुंआधार पारी के दम पर धाकड़ खिलाड़ियों को भी हैरत में डाल दिया है.
चौके-छक्कों की बरसात
शफीकुल्ला शफाक ने T20 मैच में शानदार खेल दिखाते हुए दोहरा शतक ठोक डाला है. जिसके चलते उनका नाम दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों की जुबान पर चढ़ गया है. दरअसल एक घरेलू T20 मैच में महज 71 गेंदों में शफीकुल्ला शफाक ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 214 रन ठोक डाले. पैरागॉन नंगरहार चैम्पियन ट्रॉफी नामक स्थानीय टूर्नामेंट में खेलते हुए उन्होंने 16 चौके और 21 छक्के लगाए.
शफीकुल्ला शफाक की धाकड़ बल्लेबाजी की बदौलत उनकी टीम खतीज क्रिकेट अकादमी ने 20 ओवर में 351 रन बना डाले. शफीकुल्ला शफाक के अलावा दूसरे छोर से बल्लबाजी कर रहे वहीदुल्ला शफाक ने भी उनका शानदार साथ निभाया और 31 गेंदों में 81 रन बना दिए.
इसके बाद 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई विपक्षी टीम काबुल स्टार क्रिकेट क्लब महज 107 रन ही बना पाई और जिसकी वजह से खतीज क्रिकेट अकादमी 244 रन से शानदार जीत दर्ज की.