Advertisement
  • होम
  • खेल
  • क्रिकेट छोड़ अब सिंगिंग में हाथ आजमाने लगे पठान बंधु !

क्रिकेट छोड़ अब सिंगिंग में हाथ आजमाने लगे पठान बंधु !

क्रिकेट में पठान बंधु के नाम से इरफान पठान और उनके भाई यूसुफ पठान मशहूर हैं. बड़े भाई यूसुफ जहां बल्ले से रनों की बरसात करते हैं तो छोटे भाई गेंद से विरोधी खेमे को हैरत में डाल देते हैं. लेकिन अब दोनों क्रिकेट से अलग सिंगिंग में अपना कमाल दिखाकर दर्शकों को हैरानी में डाल रहे हैं.

Advertisement
  • July 11, 2017 3:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: क्रिकेट में पठान बंधु के नाम से इरफान पठान और उनके भाई यूसुफ पठान मशहूर हैं. बड़े भाई यूसुफ जहां बल्ले से रनों की बरसात करते हैं तो छोटे भाई गेंद से विरोधी खेमे को हैरत में डाल देते हैं. लेकिन अब दोनों क्रिकेट से अलग सिंगिंग में अपना कमाल दिखाकर दर्शकों को हैरानी में डाल रहे हैं.
 
दरअसल, सोशल मीडिया पर दोनों भाईओं का गाना गाते हुए वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें दोनों खिलाड़ी अलग-अलग गाना गा रहे हैं. गाना गाने की शुरुआत सबसे पहले छोटे भाई इरफान पठान ने की. इरफान का गाने गाते हुए वीडिया यूसुफ पठान ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया. इस वीडियो में इरफान ‘सुन मेरे हमसफर’ गाना गा रहे हैं.
 
फिर क्या था. इरफान पठान ने इसके बाद उन्हें भी गाना गाने का चैलेंज दे दिया. जिसे बड़े भाई यूसुफ पठान भी स्वीकार कर लिया. गाने में बड़ भाई यूसुफ पठान भी पीछे नहीं रहे. सुरीली आवाज में यूसुफ पठान ने भी गाना गा दिया. जिसका वीडियो इरफान पठान ने अपने ट्विटर से ट्वीट किया. जिसके साथ इरफान ने लिखा ‘वाह बड़े भाई क्या बात है’.

Tags

Advertisement