नई दिल्ली. भारतीय खेल जगत भी पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर शोकाकुल है. कलाम 83 साल के थे और सोमवार को आईआईएम के विद्यार्थियों के साथ बात करते हुए बेहोश हो गए और बाद में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सभी खेलों से जुड़े खिलाड़ियों ने कलाम को प्रेरणादायी नेता बताया और उनकी मौत पर दुःख जाहिर किया है.
स्टार क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘राष्ट्र एक महान व्यक्ति के निधन पर शोकाकुल है। भारत के पूर्व राष्ट्रपति, एक मशहूर वैज्ञानिक, हम सभी के प्रेरणास्रोत, बेहतरीन इंसान.. श्रद्धांजलि डा. अब्दुल कलाम.’ एक अन्य पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने भी कलाम को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘श्रद्धांजलि डा. अब्दुल कलाम जिनका छात्रों से बात करने और युवाओं में ज्ञान बांटने के अपने पसंदीदा काम करते समय निधन हो गया.’
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘डा. कलाम न सिर्फ महान राष्ट्रपति थे थे बल्कि वह दूरदृष्टा थी जिन्होंने पूरे राष्ट्र को प्रेरित किया. मैं जिन लोगों से मिला उनमें वह सबसे अधिक विनम्र थे. हमें आपकी कमी खलेगी सर।’ टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने ट्वीट किया, ‘यह कितना दुखद दिन है. श्रद्धांजलि कलाम.’ बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘आपने सभी के दिलों को जीता है सर. श्रद्धांजलि कलाम सर. यह राष्ट्र के लिये बहुत बड़ी क्षति है.’
वायरल वीडियो में शेख साहब कह रहे हैं कि वो पैरों से दिव्यांग हैं, लेकिन…
तिरुपति के प्रसिद्ध मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान भारी भीड़ के कारण भगदड़…
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई…
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। कुछ दिन पहले ही…
राजस्थान के श्रीगंगानगर के संत कृपाल नगर में चार लड़कियां पिछले पांच साल से किराए…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार देखा गया है, लेकिन स्थिति अभी…