भारतीय खेल जगत भी पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर शोकाकुल है. कलाम 83 साल के थे और सोमवार को आईआईएम के विद्यार्थियों के साथ बात करते हुए बेहोश हो गए और बाद में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सभी खेलों से जुड़े खिलाड़ियों ने कलाम को प्रेरणादायी नेता बताया और उनकी मौत पर दुःख जाहिर किया है.
नई दिल्ली. भारतीय खेल जगत भी पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर शोकाकुल है. कलाम 83 साल के थे और सोमवार को आईआईएम के विद्यार्थियों के साथ बात करते हुए बेहोश हो गए और बाद में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सभी खेलों से जुड़े खिलाड़ियों ने कलाम को प्रेरणादायी नेता बताया और उनकी मौत पर दुःख जाहिर किया है.
Former President of India, a renowned scientist, an inspiration to all, a terrific human being…RIP Dr. Abdul Kalam (2/2)
— sachin tendulkar (@sachin_rt) July 27, 2015
स्टार क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘राष्ट्र एक महान व्यक्ति के निधन पर शोकाकुल है। भारत के पूर्व राष्ट्रपति, एक मशहूर वैज्ञानिक, हम सभी के प्रेरणास्रोत, बेहतरीन इंसान.. श्रद्धांजलि डा. अब्दुल कलाम.’ एक अन्य पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने भी कलाम को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘श्रद्धांजलि डा. अब्दुल कलाम जिनका छात्रों से बात करने और युवाओं में ज्ञान बांटने के अपने पसंदीदा काम करते समय निधन हो गया.’
We will miss u deeply Mr. Abdul Kalam sir a great person …..RIP
— Saina Nehwal (@NSaina) July 27, 2015
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘डा. कलाम न सिर्फ महान राष्ट्रपति थे थे बल्कि वह दूरदृष्टा थी जिन्होंने पूरे राष्ट्र को प्रेरित किया. मैं जिन लोगों से मिला उनमें वह सबसे अधिक विनम्र थे. हमें आपकी कमी खलेगी सर।’ टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने ट्वीट किया, ‘यह कितना दुखद दिन है. श्रद्धांजलि कलाम.’ बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘आपने सभी के दिलों को जीता है सर. श्रद्धांजलि कलाम सर. यह राष्ट्र के लिये बहुत बड़ी क्षति है.’
A huge loss for the nation, you were a source of inspiration to millions of countrymen #RIP Dr. APJ Abdul Kalam
— Anil Kumble (@anilkumble1074) July 27, 2015