Advertisement
  • होम
  • खेल
  • श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इस खिलाड़ी की टीम में वापसी

श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इस खिलाड़ी की टीम में वापसी

भारत का विंडीज दौरा खत्म हो चुका है. अब जुलाई के अंत से भारतीय क्रिकेट टीम का श्रीलंका दौरा शुरू होने वाला है. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टेस्ट मैचों के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है.

Advertisement
  • July 10, 2017 10:09 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भारत का विंडीज दौरा खत्म हो चुका है. अब जुलाई के अंत से भारतीय क्रिकेट टीम का श्रीलंका दौरा शुरू होने वाला है. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टेस्ट मैचों के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है.
 
21 जुलाई से शुरू होने वाले इस दौरे में टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट, 5 वनडे और एक T20 मुकाबला खेलना है. इनसे पहले टीम को 2 दिनों का प्रैक्टिस मैच भी खेलना है. 21-22 जुलाई को टीम इंडिया को प्रैक्टिस मैच खेलना है. टीम इंडिया अपना पहला टेस्ट मैच 26 जुलाई को खेलेगी. टीम इंडिया 6 सिंतबर तक इस दौर पर रहेगी.
 
भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज-
पहला टेस्ट मैच- 26 से 30 जुलाई (गाले)
दूसरा टेस्ट मैच- 03 से 07 अगस्त (कोलंबो)
तीसरा टेस्ट मैच- 12 से 16 अगस्त (पल्लिकल)
 
 
भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज-
पहला मैच- 20 अगस्त (डांबुल्ला)
दूसरा मैच- 24 अगस्त (पल्लिकल)
तीसरा मैच- 27 अगस्त (पल्लिकल)
चौथा मैच- 31 अगस्त (कोलंबो)
पांचवा मैच- 3 सिंतबर (कोलंबो)
 
भारत और श्रीलंका के बीच एक मात्र T20 मैच 6 सिंतबर को कोलंबो में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है जिसमें रोहित शर्मा और शमी की वापसी हो गई है. वहीं पांच एकदिवसीय मैच और एक मात्र टी20 मैच के लिए भारतीय टीम का चयन बाद में किया जाएगा.
 
 
टेस्ट टीम इस प्रकार है-
विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, अभिनव मुकुंद, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), रोहित शर्मा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव.

Tags

Advertisement