B’day Special: …जब हीरोइन ने की थी बॉलिंग और ‘लिटिल मास्टर’ गावस्कर ने मारा था चौका !

गावस्कर और गावस्कर के फैंस के लिए ये दिन खास है. आज वो 68 साल के हो गए भारतीय क्रिकेट के लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर. जितने गुडलुकिंग, उतने ही खूबसूरत उनके स्ट्रॉक. इसी मौके पर गावस्कर के फैंस के लिए ये जानना बेहद दिलचस्प होगा कि गावस्कर के शानदार लुक्स के चलते उन्हें फिल्मों में भी काम करने के कई ऑफर मिले.

Advertisement
B’day Special: …जब हीरोइन ने की थी बॉलिंग और ‘लिटिल मास्टर’ गावस्कर ने मारा था चौका !

Admin

  • July 10, 2017 7:48 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : गावस्कर और गावस्कर के फैंस के लिए ये दिन खास है. आज वो 68 साल के हो गए भारतीय क्रिकेट के लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर. जितने गुडलुकिंग, उतने ही खूबसूरत उनके स्ट्रॉक. इसी मौके पर गावस्कर के फैंस के लिए ये जानना बेहद दिलचस्प होगा कि गावस्कर के शानदार लुक्स के चलते उन्हें फिल्मों में भी काम करने के कई ऑफर मिले. 
 
काफी नानुकुर के बाद 1974 में सुनील गावस्कर ने एक मराठी फिल्म में हीरो का रोल कर भी लिया था. यूं तो हिंदी मूवी मालामाल में सुनील गावस्कर ने खुद का ही रोल किया था लेकिन मराठी मूवी ‘सावली प्रेमाची’ में सुनील हीरो बने थे और आम हीरो की तरह हीरोइन को रिझाने के लिए गानों पर डांस भी किया था.
 
उस मराठी मूवी का ऐसे ही एक गीत में अपने प्यारे क्रिकेटर सुनील गावस्कर को आप नाचते गाते इस वीडियो में देख सकते हैं, मजे की बात ये है कि इस गाने में आप हीरोइन को बॉलिंग करते और गावस्कर को उसकी बॉल पर चौका मारते भी देख सकते हैं.
 

बता दें कि गावस्कर का जन्म 10 जुलाई 1949 को मुम्बई में हुआ था. पूरा क्रिकेट वर्ल्ड गावस्कर को लिटिल मास्टर के नाम से जानता है. 

Tags

Advertisement