Advertisement
  • होम
  • खेल
  • INDvWI T20: लेविस के तूफान में उड़ी Team India, 9 विकेट से करारी हार

INDvWI T20: लेविस के तूफान में उड़ी Team India, 9 विकेट से करारी हार

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए एकमात्र टी-20 मैच को विंडीज ने 9 विकेट से जीत लिया. किंग्सटन के सबीना पार्क स्टेडियम में रविवार को खेले गए मुकाबले में विंडीज ने ओपनर एविन लेविस (125 रन, 62 गेंद, 6 चौके, 12 छक्के) की धुंआधार पारी की मदद से भारत को बुरी तरह से रौंद दिया.

Advertisement
  • July 10, 2017 2:12 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
किंग्सटन : टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए एकमात्र टी-20 मैच को विंडीज ने 9 विकेट से जीत लिया. किंग्सटन के सबीना पार्क स्टेडियम में रविवार को खेले गए मुकाबले में विंडीज ने ओपनर एविन लेविस (125 रन, 62 गेंद, 6 चौके, 12 छक्के) की धुंआधार पारी की मदद से भारत को बुरी तरह से रौंद दिया. 
 
विंडीज कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन छठे ओवर में टीम ने लगातार दो विकेट कोहली (39 रन) और शिखर धवन (23 रन) के रुप में गंवा दिए. 10 ओवर के बाद भारत ने 100 रन बना लिए. 15 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर टीम इंडिया का स्कोर 140 रन हो गया. वहीं 20 ओवरों में भारत ने वेस्ट इंडीज को 191 रनों का लक्ष्य दिया.
 
 
जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 18.3 ओवर में ही सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर 194 रन बना लिए और ये मैच 9 विकेट से जीत लिया.  वेस्टइंडीज की ओर से इविन लेविस ने तूफानी शतक जड़ कर इंडियन गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दी. लेविस ने 62 गेंदों पर नाबाद 125 रन बनाए जिसमें छह चौकों के अलावा 12 गगनभेदी छक्के शामिल थे. यह लेविस ने टी20 करियर का दूसरा शतक था। उन्होंने दोनों ही शतक इंडिया के खिलाफ लगाए हैं. 
 
इस हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली खासा नाराज दिखे और उन्होंने कहा, जब आप मौकों को भुनाने में कामयाब नहीं हो पाते तो आप जीत नहीं सकते. पहली पारी में भी हम स्कोर को 220 से ज्यादा तक पहुंचा सकते थे लेकिन हमने कई मौके गंवाए. 

Tags

Advertisement