INDvWI: दिनेश कार्तिक की ताबड़तोड़ पारी, विंडीज को मिला 191 रनों का लक्ष्य

पांच वनडे मैचों की सीरीज के बाद अब टीम इंडिया और विंडीज के बीच एक मात्र T20 मुकाबला खेला जा रहा है.

Advertisement
INDvWI: दिनेश कार्तिक की ताबड़तोड़ पारी, विंडीज को मिला 191 रनों का लक्ष्य

Admin

  • July 9, 2017 3:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
जमैका: पांच वनडे मैचों की सीरीज के बाद अब टीम इंडिया और विंडीज के बीच एक मात्र T20 मुकाबला खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया ने दिनेश कार्तिक की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत विंडीज के सामने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 190 रनों का स्कोर खड़ा किया है. इसके साथ ही अब विंडीज को जीत के लिए 191 रनों का लक्ष्य मिला है.
 
जमैका के सबीना पार्क में खेले जा रहे इस मुकाबले के लिए विंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया की ओर से कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन ने ओपनिंग की.
 
दोनों खिलाड़ी ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रन बटोरने शुरू कर दिए. इसी दौरान दोनों खिलाड़ियों ने टीम का स्कोर कब 50 के पार पहुंचा दिया पता ही नहीं चला. लेकिन थोड़ी ही देर बाद टीम को एक ही ओवर में दोनों ओपनर के विकेट का नुकसान झेलना पड़ गया.
 
 
गिरे विकेट
छठा ओवर केसरिक विलियम्स के हाथों में था. जिसमें पहले 64 रनों के स्कोर पर कप्तान विराट कोहली (39) नरेन को अपना कैच थमा बैठे. इसके बाद 65 रनों के स्कोर पर शिखर धवन (23) दूसरे विकेट के रूप में रन आउट होकर पैवेलियन लौट गए.
 
अर्धशतक से चूके कार्तिक 
इसके बाद ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक ने टीम की कमान संभाली और धुआंधार रन बरसाने शुरू कर दिए. दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी निभाई. कार्तिक शानदार बल्लेबाजी कर अर्धशतक के करीब पहुंचे ही थे कि 151 रनों के स्कोर पर मर्लन सैमुअल्स ने तीसरे विकेट के रूप में उनकी गिल्लियां ही बिखेरकर रख दी.
 
आधी टीम लौटी पैवेलियन
कार्तिक ने 29 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 48 रनों की पारी खेली. इसके बाद 156 रनों के स्कोर पर टीम इंडिया को बैक-टू-बैक दो झटके लग गए. क्रीज पर आए धोनी कुछ भी कमाल नहीं दिखा पाए और महज 2 रन बनाकर जैरेम टेलर की गेंद पर सैमुअल्स को चौथे विकेट के रूप में कैच थमा बैठे. अगली ही गेंद पर ऋषभ पंत (38) पांचवे विकेट के रूप में टेलर की गेंद पर चैडविक वाल्टन को कैच थमाकर पैवेलियन लौट गए.
 
 
164 रनों के स्कोर पर टीम का छठा विकेट भी गिर गया. केदार जाधव (4) विलियम्स की गेंद पर नरेन को कैच थमा बैठे. अंत में रवींद्र जडेजा (13) और आर अश्विन (11) नाबाद रहे.
 
भारत-
विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन, ऋषभ पंत, केदार जाधव, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और दिनेश कार्तिक.
 
वेस्टइंडीज-
कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), सैमुअल बद्री, क्रिस गेल, एविन लुईस, सुनील नरेन, कीरन पोलार्ड, रोवमैन पॉवेल, मर्लन सैमुअल्स, जैरेम टेलर, केसरिक विलियम्स और चैडविक वाल्टन.

Tags

Advertisement