Advertisement
  • होम
  • खेल
  • अनुराग ठाकुर से बोले सौरव गांगुली, भारतीय क्रिकेट में आपकी जरूरत

अनुराग ठाकुर से बोले सौरव गांगुली, भारतीय क्रिकेट में आपकी जरूरत

जुलाई को अपना जन्मदिन मना रहे भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को कई लोगों ने बधाई दी. इस मौके पर बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर भी सौरव को बधाई देने में पीछे नहीं रहे.

Advertisement
  • July 9, 2017 12:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: 8 जुलाई को अपना जन्मदिन मना रहे भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को कई लोगों ने बधाई दी. इस मौके पर बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर भी सौरव को बधाई देने में पीछे नहीं रहे. जिसका जवाब भी गांगुली ने खास अंदाज में दिया.
 
पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने ट्विटर के जरिए सौरव गांगुली को बर्थडे की बधाई दी. 
 
जिसके जवाब में सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट में उनकी वापसी की जरूरत जाहिर कर दी. धन्यवाद करते हुए गांगुली ने कहा कि भारतीय क्रिकेट को आपकी जरूरत है.
 
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने को लेकर अड़ियल रुख अपनाने के चलते बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से अनुराग ठाकुर और सचिव पद से अजय शिर्के को हटा दिया था. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना के मामले में अनुराग ठाकुर को माफी मांगने को भी कहा था.

Tags

Advertisement