मुंबई : टीम इंडिया को जल्द ही नया कोच मिलने जा रहा है. सूत्रों के अनुसार सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर व वीवीएस लक्ष्मण से युक्त क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (सीएसी) ने कोच पद के लिए आए आवेदनों में से 10 नामों को शॉर्ट लिस्ट कर लिया है. इनमें से एक का भारतीय टीम का कोच बनना तय है.
खास बात ये हैं कि इन 10 नामों में से 5 नाम विदेशी खिलाड़ियों और 5 नाम पूर्व भारतीय खिलाड़ियों के हैं. जिन 10 नामों को सीएसी ने शॉर्ट लिस्ट किया है उनमें रवि शास्त्री, वीरेंद्र सहवाग, राकेश शर्मा, लालचंद राजपूत, डोडा गणेश (सभी भारत), फिल सिमंस (वेस्टइंडीज), टॉम मूडी व क्रेग मैक्डरमॉट (ऑस्ट्रेलिया), रिचर्ड पाइबस (इंग्लैंड) और लांस क्लूजनर (दक्षिण अफ्रीका) शामिल हैं.
सूत्रों के अनुसार सोमवार को इनमें से छह दावेदार शास्त्री, सहवाग, राजपूत, सिमंस, मूडी व पाइबस का इंटरव्यू हो सकता है. वहीं खबरें ये भी है कि पिछले साल की तरह किसी भी विवाद से बचने के लिए बीसीसीआई बिना इंटरव्यू के ही इनमें से किसी एक को कोच नियुक्त कर सकती है.
बीसीसीआई ने आवेदन के लिए 9 जुलाई तक की डेटलाइन दी थी. उम्मीदवारों का इंटरव्यू सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर व वीवीएस लक्ष्मण से युक्त क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (सीएसी) लेगी. बता दें कि 26 जुलाई से टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा शुरू हो रहा है. माना जा रहा है कि इस दौरे से पहले ही टीम इंडिया के मुख्य कोच का चुनाव कर लिया जाएगा. इस वक्त वेस्टइंडीज में टीम इंडिया बिना मुख्य कोच के खेल रही है.