Advertisement
  • होम
  • खेल
  • महिला विश्व कप में लगातार 4 जीत के बाद भारत की पहली हार

महिला विश्व कप में लगातार 4 जीत के बाद भारत की पहली हार

आईसीसी महिला विश्व कप में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 18 वां मुकाबला खेला गया. लगातार चार जीत के बाद भारत को साउथ अफ्रीका से 115 रनों से हार का सामना करना पड़ा है.

Advertisement
  • July 8, 2017 5:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लीसेस्टर: आईसीसी महिला विश्व कप में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 18 वां मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में भारत को साउथ अफ्रीका से 115 रनों से हार का सामना करना पड़ा है.
 
इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जिसके बाद साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 273 रन बनाए थे. जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने आई भारतीय टीम पूरे ओवर भी नहीं टिक पाई और 46 ओवर में 158 रनों पर ही सिमट गई.
 
 
इस मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 60 रनों की पारी खेली. इसके अलावा टीम में 4 खिलाड़ी अपना खाता भी नहीं खोल पाए. वहीं साउथ अफ्रीका की ओर से लिजेल ली ने 92 रनों की पारी खेली.
 
बता दें कि इस टूर्नामेंट में लगातार 4 मुकाबलों में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम की ये पहली हार है. इससे पहले टीम इंडिया इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और श्रीलंका को हरा चुकी थी.

Tags

Advertisement