Advertisement
  • होम
  • खेल
  • BCCI जाएगी सुप्रीम कोर्ट, लोढ़ा कमेटी की चार सिफारिशों पर ऐतराज

BCCI जाएगी सुप्रीम कोर्ट, लोढ़ा कमेटी की चार सिफारिशों पर ऐतराज

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के खिलाफ एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट का रुख करने वाली है. कमेटी की सिफारिशों को लागू करने के लिए बीसीसीआई के जरिए बनाई गई कमेटी में इसका फैसला लिया गया.

Advertisement
  • July 8, 2017 3:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के खिलाफ एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट का रुख करने वाली है. कमेटी की सिफारिशों को लागू करने के लिए बीसीसीआई के जरिए बनाई गई कमेटी में इसका फैसला लिया गया.
 
शनिवार को लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को लागू करने के लिए बनाई गई कमेटी की मीटिंग हुई. इसमें बोर्ड के सदस्यों ने कई मुद्दों पर आपत्ति जताई. जिनके खिलाफ बीसीसीआई एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने वाली है.
 
सिफारिशों पर आपत्ति
दरअसल, बोर्ड को लोढ़ कमेटी की चार सिफारिशों पर आपत्ति है. इन सिफारिशों में एक राज्य-एक वोट, पदाधिकारियों का कूलिंग ऑफ पीरियड ,तीन सदस्यीय चयन समिति और बोर्ड में पेशेवर अधिकारियों को मिलने वाले अधिकार शामिल हैं.
 
 
स्टेटस रिपोर्ट
बता दें कि काफी वक्त गुजर जाने के बाद भी बीसीसीआई लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को लागू नहीं कर पाई है. अब 14 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट की बनाई प्रशासकों की समिति (COA) को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को लेकर अपनी स्टेटस रिपोर्ट सौंपनी है. 
 
वहीं दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट के जरिए बनाई गई प्रशासकों की समिति (COA) के अध्यक्ष विनोद राय भी ये बात साफ कर चुके हैं कि अगर बोर्ड सिफारिशों को लागू नहीं करता है तो कोर्ट के जरिए आदेश जारी कर इन्हें लागू कराया जाएगा. ऐसे में अब बीसीसीआई को जिन मुद्दों पर आपत्ति है उन्हें कोर्ट से दोबारा विचार करने की गुहार लगा सकती है.

Tags

Advertisement