मुंबई: टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ-स्पिनर हरभजन सिंह अब एक नई राह पर निकल पड़े हैं. हरभजन सिंह अब सिंगिंग में अपना कमाल दिखाने वाले हैं. जहां वो मिथुन के गानों को गाएंगे.
मिथुन का कहना है कि कुछ समय से वो और हरभजन सिंह करीबी दोस्त हैं. जिसके बाद हरभजन सिंह ने संगीत में अपनी रुचि जाहिर की. हरभजन सिंह हमारी संस्कृति और हमारी समृद्ध विरासत को दर्शाने के लिए कुछ करना चाहते थे.
जानकारी के मुताबिक हरभजन सिंह का गाना राष्ट्र के कल्याण में अहम योगदान देने वाले वास्तविक जीवन के नायकों को समर्पित होगा. जो कि देश के कई राज्यों में फिल्माया जाने वाला है.
इस गाने में उन लोगों के वास्तविक जीवन को दिखाया जाएगा जिन्होंने देश के लिए काम किया है. बता दें कि हिंदी और अंग्रेजी में आने वाले इस गाने का दिसंबर में प्रीमियर जारी होगा.