नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली आज अपना 45 वां जन्मदिन मना रहे हैं. दादा के नाम से मशहूर सौरव गांगुली को भारतीय क्रिकेट टीम को अर्श से फर्श तक पहुंचाने के लिए जाना जाता है.
1972 में जन्मे गांगुली ने 11 जनवरी 1992 को ब्रिस्बेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. हालांकि 1996 के इंग्लैंड दौरे पर अपने पहले टेस्ट में शतक ही लगाने के साथ गांगुली ने सुर्खियां बटोरी थी.
ट्राई सीरीज
गांगुली के क्रिकेट करियर के कई किस्से आज भी याद किए जाते हैं. लेकिन सबसे ज्यादा खास किस्सा इंग्लैंड में सीरीज के दौरान का है. भला गांगुली की शर्ट उतारने का किस्सा कोई कैसे भूल सकता था. क्रिकेट प्रेमियों को आज भी 2002 में हुई ट्राई सीरीज के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ गांगुली के जश्न मनाने की तस्वीरें याद होगी.
इंग्लैंड के खिलाफ नेटवेस्ट ट्रॉफी जीतकर गांगुली ने अपनी टी-शर्ट उतारकर हवा में लहराकर जश्न मनाया. गांगुली का ऐसा करने के पीछे एक वजह भी थी. दरअसल, 2002 में ही इंग्लैंड के एंड्यू फ्लिंटॉफ ने वानखेड़े में भारत पर जीत के बाद टी-शर्ट उतारकर दौड़ लगाई थी और गांगुली को नीचा दिखाना चाहा था.
इसके बाद गांगुली ने जब इंग्लैंड को उसी के घर में मात दी तो उन्होंने फ्लिंटॉफ को उन्हीं की भाषा में जवाब दे डाला. हालांकि गांगुली की इस हरकत के बाद क्रिकेट जगत में काफी बवाल भी मचा और उनकी आलोचना भी हुई. जिसके जवाब में गांगुली ने कहा कि उन्होंने शर्ट उतारकर अंग्रेजों को ये साबित करना चाहा कि खेल में हार-जीत चलती रहती है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं की हारने वाली टीम पर किसी तरह का तंज कसा जाए.
बता दें कि सौरव गांगुली ने अपने करियर में 311 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 11363 रन बनाए हैं. इसके अलावा 113 टेस्ट मैचों में गांगुली के नाम 7212 रन दर्ज है.