Advertisement
  • होम
  • खेल
  • धोनी की सबसे धीमी पारी पर बोले बचपन के कोच, हर दिन रविवार नहीं होता

धोनी की सबसे धीमी पारी पर बोले बचपन के कोच, हर दिन रविवार नहीं होता

विंडीज के खिलाफ चौथे वनडे मैच में खेली गई सबसे धीमी पारी के सवाल के जवाब धोनी के बचपन के कोच ने कहा- हर दिन रविवार नहीं होता

Advertisement
  • July 7, 2017 4:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कोलकाता: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कब तक देश के लिए खेलेंगे यह कहना मुश्किल हैं, लेकिन उनके बचपन के कोच ने कहा कि ये दिग्गज खिलाड़ी  2019 में होने वाले वर्ल्ड कप खेलने की पूरी काबिलियत रखता है. धोनी के बचपन के कोच चंचल भट्टाचार्य ने कहा कि जब सही समय होगा तब धोनी सन्यास लेने का फैसला ले लेंगे. 
 
चंचल ने विंडीज के खिलाफ चौथे वनडे मैच में खेली गई सबसे धीमी पारी के सवाल के जवाब में कहा कि हर दिन रविवार नहीं होता, वह उनके लिए खराब दिन नहीं था. हां वह उस मैच में अच्छे से बैटिंग नहीं कर पाए. कुछ छक्के नहीं मार पाए और भारत मैच हार गया. उन्होंने कहा कि अगर वह मैच भारत जीत लेता तो धोनी सर्वश्रेष्ठ फीनिशर माने जाते. 
 
 
धोनी के फिटनेस पर बात करते हुए कोच चंचल ने कहा कि धोनी अभी भी सबसे फिट खिलाड़ी हैं. वह ऐसा खिलाड़ी है जब उसे लगेगा तो तो वो सन्यास ले लेगा. किसी को कहने की जरुरत नहीं पड़ेगी. जैसा वो कप्तानी और टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेकर लोगों को बता भी दिया है. कोच चंचल ने धोनी के 36वें जन्मदिन पर यह बात कही है.

Tags

Advertisement