नई दिल्ली: क्रिकेट की दुनिया में महेंद्र सिंह धोनी को अब अपनी पहचान बताने की जरूरत नहीं है. कैप्टन कूल, मिस्टर हेलीकॉप्टर जैसे तमाम नामों से जाने वाले धोनी आज अपना 36वां बर्थडे मना रहे हैं. धोनी की जब उनकी चर्चा होती है तो उनकी बल्लेबाजी और फिर स्टंपिंग पर ज्यादा बातें होती है. धोनी […]
नई दिल्ली: क्रिकेट की दुनिया में महेंद्र सिंह धोनी को अब अपनी पहचान बताने की जरूरत नहीं है. कैप्टन कूल, मिस्टर हेलीकॉप्टर जैसे तमाम नामों से जाने वाले धोनी आज अपना 36वां बर्थडे मना रहे हैं.
धोनी की जब उनकी चर्चा होती है तो उनकी बल्लेबाजी और फिर स्टंपिंग पर ज्यादा बातें होती है. धोनी ने अपने क्रिकेट करियर में वैसे तो बहुत सारे शॉट लगाए और बहुत अच्छी स्टंपिंग भी की. लेकिन इन सब में अगर सबसे जोरदार यादगार शॉट रहा तो वो 2011 के विश्वकप फाइनल का छक्का था जिसे धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ जड़कर भारत की जीत दिलाई.
ये भी पढ़ें- Happy B’Day Dhoni: 30 हजार हो या 28 लाख धोनी के पास है इन लग्जरी बाइकों का कलेक्श
मैच देख रहे करोड़ों दर्शकों को वो छक्का आज भी याद होगा, और उसे वो हर समय देखना पसंद करेंगे. धोनी ने इस मैच में दबाव के बाद भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई. विश्वकप के फाइनल मुकाबले में भारत ने इस मैच को 6 विकेट से जीत लिया था.
किस्मत के धनी एमएस धोनी को करिश्मे करने के लिए जाना जाता है. उनके लिए कहा जाता है कि धोनी अनहोनी को होनी करते हैं. कई बार बल्लेबाजी, विकेटकीपिंग या अपने फैसलों के जरिए धोनी ने सभी को चौंकाया है.