नई दिल्ली. आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी के खिलाफ गैर जमानत वारंट जारी कराने को लेकर ईडी ने सोमवार को स्पेशल कोर्ट का रुख किया है. पीएमएलए एक्ट के तहत वारंट जारी होने के बाद मोदी की गिरफ्तारी का रास्ता साफ हो सकेगा. इससे पहले ईडी की तरफ से मोदी को समन भेजे गए […]
नई दिल्ली. आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी के खिलाफ गैर जमानत वारंट जारी कराने को लेकर ईडी ने सोमवार को स्पेशल कोर्ट का रुख किया है. पीएमएलए एक्ट के तहत वारंट जारी होने के बाद मोदी की गिरफ्तारी का रास्ता साफ हो सकेगा.
इससे पहले ईडी की तरफ से मोदी को समन भेजे गए थे जो तीन दिन बाद वापस आ गए थे. हालांकि दूसरी बार मोदी के ईमेल पर भी समन भेजे गए.
ललित मोदी के वकील को मिली धमकियां
ललित मोदी के वकील ने महमूद आब्दी ने अंडरवर्ल्ड से धमकी मिलने की शिकायत की है. ओशिवारा पुलिस थाने में 26 को जुलाई को दी शिकायत में महमूद आब्दी ने लिखा है कि 26 जुलाई को 2 बजकर 17 मिनट पर उन्हें एक उन्हें एक विदेशी नंबर से फोन आया.
फोन करने वाले ने खुद को रवि पुजारी बताया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.