नई दिल्ली: क्रिकेट की दुनिया में हेलीकॉप्टर शॉर्ट लगाकर अपनी अलग पहचान बनाने वाले मिस्टर हेलीकॉप्टर ने आज अपने जीवन के 36 साल की पारी पूरी कर ली है. जी हां हम बात कर रहे हैं भारतीय वनडे व टी20 टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की.
दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी का आज जन्मदिन है और आज वो अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. धोनी का जन्म 7 जुलाई 1981 को रांची के एक साधारण परिवार में हुआ था. लेकिन धोनी की मेहनत, लगन और क्रिकेट के प्रति उनके जूनुन ने उन्हें आज उस बुलंदी पर पहुंचा दिया है. जहां पहुंचना काफी मुश्किल है.
खेल के मैदान में हेलीकॉप्टर शार्ट लगाकर दुनिया को अपना दीवाना बनाने वाले महेन्द सिंह धोनी को क्रिकेट के अलावा ओर किसी के भी दीवाने हैं. जी हां धोनी को तरह-तरह की बाइक रखने का बहुत शौक है.
धोनी के पास एक से एक लग्जरी और महंगी बाइकों का कलेक्शन मौजूद है. आयदिन धोनी अपने इस कलेक्शन में से एक बाइक पर बैठकर राइड पर निकल जाते हैं. आज हम आपको धोनी पास मौजूद बाइक्स और उनकी कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं. इनके दाम सुनकर आपकी आंखें भी खुली रह जाएंगी.
1.Confederate X132 Hellcat
कीमत – 28 लाख
2.Kawasaki Ninja H2
कीमत – 29 लाख
3.Ducati 1098
कीमत- 15 लाख
4. हार्ले-डेविडसन Fat Boy
कीमत – 16 लाख
5.Kawasaki ZX14R Ninja
कीमत – 18 लाख
6. यामाहा आरडी350
कीमत- 30 हजार
7.Yamaha Thundercat
कीमत – 2 लाख
इन बाइक्स के अलावा धोनी के पास गाड़ियों का भी कलेक्शन है. धोनी के पास 1 करोड़ की हमर कार है.