जमैका: पांच वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी यानि पांचवा वनडे मुकाबला कल भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया, कप्तान कोहली ने मैच में अपना उम्दा प्रदर्शन दिखाते हुए शतक जड़ा और भारत को जीत दिलाई. भारत ने 5 मैंच की इस सीरीज को 3-1 से जीत लिया है.
वहीं दूसरी और दिनेश कार्तिक ने अर्धशतकीय पारी खेली. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई विंडीज की टीम निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 205 रन ही बनाए. भारत ने महज 36.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए.
शुरू हुआ विकेट गिरने का सिलसिला
गेंदबाजी करने आई टीम इंडिया ने 39 के स्कोर पर पहली सफलता हासिल की. हार्दिक पांड्या ने अपनी गेंद पर इविन लुईस (9) को कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच आउट करा दिया. 76 रनों के स्कोर पर उमेश यादव ने अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाते हुए विंडीज की टीम को लगातार दो झटके दे दिए. पहले काइल होप (46) को शिखर धवन के हाथों दूसरे विकेट के रूप में कैच आउट कराया तो अगली ही गेंद पर नए बल्लेबाज रोस्टन चेज को बिना खाता खोले ही एलबीडब्ल्यू आउट कर पैवेलियन वापस भेज दिया.
विराट कोहली का शानदार शतक
कप्तान विराट कोहली ने एक बार अपनी शानदार बल्लेबाजी से विरोधी टीम को मैच में वापस आने का मौका नहीं दिया. कोहली ने 115 गेंदों पर 111 रनों की शानदार पारी खेली. अपनी पारी में कोहली ने 12 चौके और 2 छक्के जड़े. वहीं दिनेश कार्तिक ने आखिर तक उनका बखूबी साथ दिया. कार्तिक ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 रन बनाए और नाबाद रहे.
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने की घातक गेंदबाजी, चोटिल हो गया इंग्लैंड का ये बल्लेबाज
एक बार इंडियन टीम के कप्तान विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की और 115 गेंदों में 111 रनों की पारी खेली. इस शानदार पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और 2 छक्के जड़े. वहीं दिनेश कार्तिक ने आखिर तक उनका बखूबी साथ दिया.
भारत-
अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद शमी.
वेस्टइंडीज-
इविन लुइस, काइली होप, शाई होप, रोस्टन चेज़, जेसन मोहम्मद, जेसन होल्डर, रोवमैन पॉवेल, एशले नर्स, देवेंद्र बीशू, अलज़ार्री जोसेफ़, केसरिक विलियम्स.
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने की घातक गेंदबाजी, चोटिल हो गया इंग्लैंड का ये बल्लेबाज