Advertisement
  • होम
  • खेल
  • वेतन विवाद का दिखा असर, ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीका दौरे का किया बहिष्कार

वेतन विवाद का दिखा असर, ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीका दौरे का किया बहिष्कार

ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच जारी वेतन विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. जिसके चलते अब ऑस्‍ट्रेलिया ए टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा रद्द हो गया है.

Advertisement
  • July 6, 2017 2:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
सिडनी: ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच जारी वेतन विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. जिसके चलते अब ऑस्‍ट्रेलिया ए टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा रद्द हो गया है.
 
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाड़ियों को इसी महीने दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना था. लेकिन वेतन विवाद के चलते टीम ने उसका बहिष्कार कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाड़ियों ने इसकी पुष्टि भी कर दी है. विवाद के शुरुआती असर के बाद ऑस्ट्रेलियाई सीनियर टीम का अब इंग्लैंड के साथ टीम की एशेज सीरीज के अलावा बांग्लादेश और भारत के दौरे पर भी तलवार लटक गई है.
 
वहीं दक्षिण अफ्रीका के दौरे को लेकर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स संघ (ACA) का कहना है कि खिलाड़ियों का क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ मौजूदा अनुबंध 30 जून को खत्म हो गया है. जिसके चलते अब खिलाड़ी नए समझौते पत्र या भुगतान करार पर सहमति के बगैर दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर नहीं जाएंगे.
 
एसीए का कहना है कि यह काफी दुखद है कि मौजूदा विवाद के निपटारे के लिए कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. जिसके बाद दौरा रद्द करने का फैसला 200 से ज्यादा पुरूष और महिला खिलाड़ियों के समर्थन में किया गया है जो कि फिलहाल बेरोजगार हैं.
 
 
ये है मामला
बता दें कि वेतन को लेकर चले लंबे विवाद के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने क्रिकेट बोर्ड के सैलरी मॉडल में बदलाव को भी ठुकरा दिया था. जिसके बाद बोर्ड ने चेतावनी देते हुए कहा था कि 30 जून को रात 12 बजते ही ये इसकी डेडलाइन समाप्त हो जाएगी. 
 
अब समय सीमा समाप्त होने के बाद करीब 230 से ज्यादा पुरुष और महिला खिलाड़ी बेरोजगार हो चुके हैं. डेडलाइन समाप्त होते ही सभी घरेलू और अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर्स का क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ हुआ करार समाप्त हो चुका है.

Tags

Advertisement