जमैका: भारत और विडींज के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी यानि पांचवा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई विंडीज की टीम निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 205 रन ही बना पाई. इसके साथ ही अब टीम इंडिया को जीत के लिए 206 रनों की दरकार है.
जमैका के सबीना पार्क में विंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. जिसके बाद पहले गेंदबाजी करने आई टीम इंडिया ने 39 के स्कोर पर पहली सफलता हासिल की. हार्दिक पांड्या ने अपनी गेंद पर इविन लुईस (9) को कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच आउट करा दिया.
बैक-टू-बैक विकेट
76 रनों के स्कोर पर उमेश यादव ने अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाते हुए विंडीज की टीम को लगातार दो झटके दे दिए. पहले काइल होप (46) को शिखर धवन के हाथों दूसरे विकेट के रूप में कैच आउट कराया तो अगली ही गेंद पर नए बल्लेबाज रोस्टन चेज को बिना खाता खोले ही एलबीडब्ल्यू आउट कर पैवेलियन वापस भेज दिया.
आधी टीम लौटी पैवेलियन
115 रनों के स्कोर पर केदार जाधव ने अपनी ही गेंद पर जेसन मोहम्मद (16) को कैच आउट कर टीम के खाते में चौथा विकेट भी डाल दिया. इसके बाद 163 रनों के स्कोर पर कप्तान जेसन होल्डर (36) को शमी ने धवन के हाथों कैच आउट करा दिया.
विंडीज की तरफ से शाई होप टीम का स्कोर बोर्ड आगे बढ़ाए जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने अर्धशतक भी लगा दिया. लेकिन शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए होप की पारी पर लगाम लगा दी और होप (51) को रहाणे के हाथों कैच आउट करा दिया.
शमी का कहर
शमी का कहर यहीं नहीं रुका. जल्द ही 171 रनों के स्कोर पर टीम को सातवें विकेट के रूप में एश्ले नर्स को बिना खाता खोले ही कुलदीप यादव के हाथों कैच आउट कराकर वापस पैवेलियन भेज दिया. शमी ने फिर धारदार गेंदबाजी करते हुए 182 रनों के स्कोर पर देवेंद्र बिशू (6) को धोनी के हाथों कैच आउट कराकर टीम को आठवीं सफलता भी दिला दी.
आखिरी ओवर में 205 रनों के स्कोर पर उमेश यादव ने रोवमैन पावेल (31) को धोनी के हाथों कैच आउट कराकर टीम को नौवीं सफलता भी दिला दी. टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद शमी ने 4, उमेश यादव ने 3, हार्दिक पांड्या और केदार जाधव ने 1-1 विकेट हासिल किया.
भारत-
अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद शमी.
वेस्टइंडीज-
इविन लुइस, काइली होप, शाई होप, रोस्टन चेज़, जेसन मोहम्मद, जेसन होल्डर, रोवमैन पॉवेल, एशले नर्स, देवेंद्र बीशू, अलज़ार्री जोसेफ़, केसरिक विलियम्स.