नई दिल्ली: टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने काफी समय पहले ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. लेकिन अब सचिन अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर को क्रिकेट में एक अच्छे खिलाड़ी के तौर पर तैयार कर रहे हैं. नतीजा ये हुआ कि अर्जुन ने अपनी गेंदबाजी से इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को चोटिल तक कर डाला.
बेटे अर्जुन की प्रैक्टिस में किसी तरह की कोई रुकावट ना आए इसके लिए सचिन ने उन्हें इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान के पास ही एक घर भी दिया है. अर्जुन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और खतरनाक गेंदबाजी भी करते हैं. जिसके चलते उन्होंने इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो को ना सिर्फ गेंदबाजी से परेशानी में डाल दिया बल्कि चोटिल भी कर दिया.
दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले बेयरस्टो नेट प्रैक्टिस कर रहे थे. इस दौरान उनके सामने अर्जुन गेंदबाजी कर रहे थे. बेयरस्टो उनकी पहली गेंद को खेलने से चूक गए और गेंद सीधे उनके टखने पर जाकर लगी. जिसके बाद दर्द की वजह से वो प्रैक्टिस छोड़कर चले गए. हालांकि बेयरस्टो की चोट ज्यादा गंभीर नहीं बताई जा रही है.