नई दिल्ली: अक्सर देखा गया है कि खेलों में खिलाड़ी खेल के अलावा भी कई ऐसे काम कर देते हैं जिससे उनको शर्मिंदा होना पड़ता है. कई मौकों पर तो उन्हें टीम से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है. ऐसा ही एक मामला ब्राजील के एक फुटबॉल क्लब से सामने आया है जहां चार खिलाड़ियों को मास्टरबेट करने के आरोप में टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
एक स्पैनिश-अंग्रेजी फुटबॉल वेबसाइट की खबर के मुताबिक ब्राजील के स्पोर्ट्स क्लब गाऊको में चार खिलाड़ियों को क्लब से निकाल दिया क्योंकि इन खिलाड़ियों का क्लब के लॉकर रूम में मास्टरबेट करने का एक वीडियो लीक हो गया था.
जिसके बाद क्लब के अध्यक्ष गिल्मर रोसो का कहना है कि जब उन्होंने उनका वीडियो देखा तो वो गुस्से से तमतमा गए. उन्हें गुस्सा इस बात का ज्यादा आ रहा था कि उन्होंने ये काम क्लब के लॉकर रूम में किया है. जिसके बाद उन्हें क्लब से निकाल दिया गया है.
आलोचना
उन्होंने कहा कि वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दो प्लेयर के साथ एक मास्टरबेट कर रहा था और चौथा उनका वीडियो बना रहा था. वहीं सोशल मीडिया पर भी ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसके बाद से ये फुटबॉल क्लब लोगों के निशाने पर आ गया है और जमकर इसकी आलोचना भी की जा रही है. हालांकि अभी खिलाड़ियों के नामों का खुलासा नहीं किया गया है.
बता दें कि इस घटना के बाद निकाले गए चारों खिलाड़ियों की तरफ से किसी तरह का कोई बयान जारी नहीं किया गया है.