नई दिल्ली : भारत और वेस्ट इंडीज के बीच 5 एकदिवसीय मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जाएगा. 4 मैचों की समाप्ति तक भारत के पास 2-1 की बढ़त हैं. अत आज का मैच दोनों टीमों के लिए निर्णायक है. जहां टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी, वहीं वेस्ट इंडीज आखिरी मैच में भी जीत चाहेगी और सीरीज़ ड्रॉ कराने की कोशिश करेगी.
टीम इंडिया को चौथे वनडे में मिली अप्रत्याशित हार के चलते उसे पांचवें मैच तक सीरीज जीतने का इंतज़ार करना पड़ रहा है. पिछले मैच में दोनों टीमों की गेंदबाज़ी अच्छी रही थी. भारत ने पहले विंडीज़ को 189 रनों पर रोक दिया, लेकिन उसके बल्लेबाज़ इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाए और पूरी टीम 178 रनों पर ढेर हो गई.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत : विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन, रिषभ पंत, अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और दिनेश कार्तिक.
वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), देवेंद्र बिशू, जोनाथन कार्टर, रोस्टन चेस, मिग्युएल कमिंस, शाई होप (विकेटकीपर), अल्जारी जोसेफ, एविन लुइस, जेसन मोहम्मद, एश्वेल नर्स, केरन पावेल, रोवमैन पावेल, केसरिक विलियम्स.