Advertisement
  • होम
  • खेल
  • महिला विश्व कप में टीम इंडिया की एक और जीत, श्रीलंका को दी मात

महिला विश्व कप में टीम इंडिया की एक और जीत, श्रीलंका को दी मात

आईसीसी महिला विश्व कप में 14वां मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया. इस मुकाबले में भी टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हुए श्रीलंका के खिलाफ 16 रनों से जीत दर्ज की.

Advertisement
  • July 5, 2017 5:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
डर्बी: आईसीसी महिला विश्व कप में 14वां मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया. इस मुकाबले में भी टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हुए श्रीलंका के खिलाफ 16 रनों से जीत दर्ज की.
 
काउंटी ग्राउंड, डर्बी के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 232 रन बनाए. जिसके जवाब में श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 216 रन ही बना पाई.
 
इस टूर्नामेंट में भारत ने जहां लगातार चौथी जीत दर्ज की है तो वहीं श्रीलंका की ये लगातार चौथी हार है. टीम इंडिया की ओर से दीप्ति शर्मा ने 110 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से सबसे ज्यादा 78 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान मिताली राज ने भी अर्धशतक ठोका. मिताली ने 78 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 53 रनों की पारी खेली.
 
 
गेंदबाजी में भारत की ओर से झूलन गोस्वामी और पूनम यादव ने 2-2 विकेट, दीप्ति शर्मा और एकता बिष्ट ने 1-1 विकेट हासिल किया. वेस्टइंडीज की ओर से दीलानी मानोदरा ने अर्धशतकिय पारी खेलते हुए 61 रनों की पारी खेली. लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाई.

Tags

Advertisement