Advertisement
  • होम
  • खेल
  • एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप में पाकिस्तान को मात देकर भारत ने जीता खिताब

एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप में पाकिस्तान को मात देकर भारत ने जीता खिताब

भारत के स्टार स्नूकर और बिलियर्ड्स खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने एक बार फिर अपना कमाल दिखाया है. आडवाणी ने इस बार पाकिस्तान को मात देते हुए किर्गिजस्तान में खेली गयी एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप खिताब पर कब्जा कर लिया है.

Advertisement
  • July 5, 2017 3:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बिश्केक: भारत के स्टार स्नूकर और बिलियर्ड्स खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने एक बार फिर अपना कमाल दिखाया है. आडवाणी ने इस बार पाकिस्तान को मात देते हुए किर्गिजस्तान में खेली गयी एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप खिताब पर कब्जा कर लिया है.
 
एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप फाइनल में चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान को पंकज आडवाणी की अगुवाई में भारत ने बेस्ट-ऑफ-फाइव (best-of-five) में 3-0 से शिकस्त दी. इस जीत में आडवाणी के जोड़ीदार लक्ष्मण रावत ने उनका बखूबी साथ निभाया. भारत की इस जोड़ी ने पाकिस्तान के मोहम्मद बिलाल और बाबर मसिह की जोड़ी को घुटने टेकने को मजबूर कर दिया.
 
इस टूर्नामेंट में आडवाणी टीम स्पर्धा में एक भी व्यक्तिगत मैच ना हारने वाले एकमात्र खिलाड़ी रहे हैं. इस जीत के साथ ही ये इस सीजन आडवाणी का दूसरा एशियाई खिताब है. साथ ही ये उनका कुल मिलाकर आठवां खिताब है. तो रावत का ये पहला खिताब है.

Tags

Advertisement