Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Womens World Cup 2017: सेमीफाइनल का टिकट पाने के लिए आज श्रीलंका से भिड़ेगी टीम इंडिया

Womens World Cup 2017: सेमीफाइनल का टिकट पाने के लिए आज श्रीलंका से भिड़ेगी टीम इंडिया

आईसीसी महिला विश्व कप में आज 14वां मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा1. लगातार तीन जीत के बाद अब टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल का टिकट पाना चाहेगी.

Advertisement
  • July 5, 2017 5:00 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
डर्बी: आईसीसी महिला विश्व कप में आज 14वां मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा1. लगातार तीन जीत के बाद अब टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल का टिकट पाना चाहेगी. वहीं श्रीलंका की टीम अपनी पहली जीत की तलाश में टीम इंडिया से भिड़ेगी.
 
काउंटी ग्राउंड, डर्बी के मैदान पर 5 जुलाई को भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3 बजे से दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम लगातार तीन जीत के बाद अब इस टूर्नामेंट में चौथी जीत को हासिल करना चाहेगी. खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही टीम इंडिया अभी तक खेले गए तीन मुकाबलों में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान को शिकस्त दे चुकी है.
 
आत्मविश्वास
अब चौथे मुकाबले में इस टूर्नामेंट में कमजोर मानी जा रही श्रीलंका की टीम भारतीय टीम के सामने होगी. श्रीलंका की टीम ने इस टूर्नामेंट में अपने तीनों मैच गंवाए हैं. वहीं टीम इंडिया ने पहले मेजबान इंग्लैंड को 35 रन से मात दी तो दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराया.
 
इसके अलावा पाकिस्तान को तीसरे मैच में 95 रन से धूल चटाई. जिसके कारण टीम इंडिया का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है तो श्रीलंका की टीम दबाव में है. भारत के अभी तीन मैचों में छह अंक हैं और अंक तालिका में टॉप पर काबिज है.
 
 
टीम इंडिया की ओर से गेंदबाजी में एकता बिष्ट खतरनाक गेंदबाजी कर विरोधी खेमें को ध्वस्त कर रही हैं तो बल्लेबाजी में स्मृति मंधाना बल्ले से रन बरसाकर विरोधी गेंदबाजों की कमर तोड़ रही हैं. इनके अलावा गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा, पूनम यादव और हरमनप्रीत कौर भी शानदार गेंदबाजी कर रही हैं तो बल्लेबाजी में कप्तान मिताली राज और पूनम राउत भी रनों की बरसात कर रही हैं.
 
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
 
भारत:-
मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, वेदा कृष्णमूर्ति, मोना मेशराम, पूनम राउत, दीप्ति शर्मा, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, एकता बिष्ट, सुषमा वर्मा, मानसी जोशी, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव और नुजहत परवीन.
 
श्रीलंका:
इनोका रानावीरा (कप्तान), चामरी अटापट्टू, चंदिमा गुणारत्ने, निपुनी हंसिका, अमा कंचना, इशानी लोकुसूर्या, हर्षिता माधवी, दिलानी मनोदरा, हासिनी परेरा, चामरी पोलगमपाला, उदेशिका प्रबोधिनी, ओशादी रानासिंघे, शशिकला श्रीवर्देना, प्रसादिनी वीराकोडी और श्रीपाली वीराकोडी.

Tags

Advertisement