टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और ओपनर सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के नए कोच पद के लिए रवि शास्त्री को प्रबल दावेदार माना है. सुनील गावस्कर का कहना है कि कोच पद के लिए शास्त्री का दावा सबसे मजबूत है.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और ओपनर सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के नए कोच पद के लिए रवि शास्त्री को प्रबल दावेदार माना है. सुनील गावस्कर का कहना है कि कोच पद के लिए शास्त्री का दावा सबसे मजबूत है.
एक समाचार चैनल से बातचीत के दौरान गावस्कर ने कहा कि रवि के कारण ही साल 2014 में भारतीय क्रिकेट टीम की कायापलट की शुरुआत हुई. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में टीम इंडिया की हार के बाद बीसीसीआई उन्हें टीम निदेशक के रूप में चाहती थी. लेकिन अब उन्होंने आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया के कोच पद के लिए आवेदन किया है. ऐसे में अब वो टीम इंडिया को कोच पद के लिए सबसे मजबूत दावेदार हैं.
इन तीन दावेदारों में से कोई एक बन सकता है टीम इंडिया का नया कोच !
मशहूर कमेंटेटर और समीक्षक रवि शास्त्री ने भी आधिकारिक तौर पर कोच पद के लिए आवेदन कर दिया है. कोच पद की रेस में शास्त्री सबसे आगे हैं. इसके साथ ही टीम के कप्तान विराट कोहली और दूसरे खिलाड़ियों से भी उनके संबंध अच्छे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई का सकारात्मक रुख देखते हुए रवि शास्त्री ने इस पद पर आवेदन करने का मन बना लिया था. इससे पहले शास्त्री साल 2014 से 2016 तक टीम का डायरेक्टर पद भी संभाल चुके हैं. उनके मार्गदर्शन में टीम इंडिया साल 2015 के वर्ल्डकप सेमीफाइनल तक पहुंच चुकी थी.
रवि शास्त्री भी मैदान में, कोच पद के लिए किया आवेदन
हालांकि शास्त्री ने पिछले साल भी कोच पद के लिए आवेदन किया था लेकिन अनिल कुंबले को ज्यादा तरजीह दी गई थी. 55 वर्षीय शास्त्री ने टीम इंडिया की ओर से 80 टेस्ट और 150 वनडे खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 3830 रन बनाने के अलावा 151 विकेट भी अपने नाम किए हैं. दूसरी तरफ वनडे में उन्होंने 3108 रन बनाने के साथ ही 129 विकेट झटके हैं. 1983 में शास्त्री कपिलदेव की कप्तानी में वर्ल्डकप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं.
बता दें कि आवेदक अब 9 जुलाई तक इस पद पर आवेदन कर सकते हैं. क्रिकेट सलाहकार समिति में शामिल सदस्य सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण इस समय सीमा के खत्म होने के अगले दिन ही आवेदकों का साक्षात्कार लेगी.