Categories: खेल

इन तीन दावेदारों में से कोई एक बन सकता है टीम इंडिया का नया कोच !

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की टीम इंडिया के कोच पद के लिए तलाश जारी है. इस बीच कई दिग्गज खिलाड़ियों ने कोच पद के लिए आवेदन कर दिया है. इसमें तीन ऐसे आवेदक भी हैं जिनको टीम इंडिया के कोच पद के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

टीम इंडिया के कोच पद के लिए वीरेंद्र सहवाग, टाम मूडी, वेंकटेश प्रसाद, रिचर्ड पाइबस, डोडा गणेश, फिल सिमंस और लालचंद राजपूत आवेदन कर चुके हैं. आवेदकों में से रवि शास्त्री, वीरेंद्र सहवाग और टॉम मूडी को पद का प्रबल दावेदान माना जा रहा है.

रवि शास्त्री
मशहूर कमेंटेटर और समीक्षक रवि शास्त्री भी आधिकारिक तौर पर कोच पद के लिए आवेदन कर दिया है. कोच पद की रेस में शास्त्री सबसे आगे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई का सकारात्मक रुख देखते हुए रवि शास्त्री ने इस पद पर आवेदन करने का मन बना लिया था. इससे पहले शास्त्री साल 2014 से 2016 तक टीम का डायरेक्टर पद भी संभाल चुके हैं. उनके मार्गदर्शन में टीम इंडिया साल 2015 के वर्ल्‍डकप सेमीफाइनल तक पहुंच चुकी थी.

रवि शास्त्री भी मैदान में, कोच पद के लिए किया आवेदन

हालांकि शास्त्री ने पिछले साल भी कोच पद के लिए आवेदन किया था लेकिन अनिल कुंबले को ज्यादा तरजीह दी गई थी. 55 वर्षीय शास्त्री ने टीम इंडिया की ओर से 80 टेस्‍ट और 150 वनडे खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 3830 रन बनाने के अलावा 151 विकेट भी अपने नाम किए हैं. दूसरी तरफ वनडे में उन्होंने 3108 रन बनाने के साथ ही 129 विकेट झटके हैं. 1983 में शास्‍त्री कपिलदेव की कप्तानी में वर्ल्‍डकप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं.

वीरेंद्र सहवाग
टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी कोच पद की रेस में मजबूत दावेदार के तौर पर देखे जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक सहवाग को बीसीसीआई ने आईपीएल के दौरान ही कोच पद के लिए आवेदन करने की सलाह दी थी. जिसके बाद सहवाग ने भी कोच पद के लिए आवेदन किया. हालांकि सहवाग को कोचिंग का कोई अनुभव नहीं है लेकिन आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर रह चुके हैं.

विंडीज के खिलाफ चौथे वनडे में धोनी ने बनाए कई शर्मनाक रिकॉर्ड, किसी का भी सिर शर्म से झुक जाएगा !
 

इसके साथ ही क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (CAC) के सदस्यों के साथ सहवाग के अच्छे सम्बंध है. काफी लंबे वक्त तक टीम इंडिया की ओर से सीएसी के सदस्य सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्षमण और सौरव गांगुली तीनों के साथ मिलकर सहवाग ने क्रिकेट भी खेला है.

टीम इंडिया के इस पूर्व टेस्ट कप्तान के क्रिकेट करियर पर गौर किया जाए तो नजबगढ़ के नवाब ने टीम इंडिया की ओर से 104 टेस्ट मैचों में 8586 रन बनाए हैं. इसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 319 रन है. इसके अलावा 251 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 8273 रन बनाए हैं. जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 219 रन है.

टॉम मूडी
शास्त्री और सहवाग के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टॉम मूडी टीम इंडिया के कोच पद की रेस में आगे हैं. मूड़ी ऑस्ट्रेलिया के ऐसे खिलाड़ियों में शुमार हैं जो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाने में माहिर हैं. इससे पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर टॉम मूडी श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के कोच पद पर रह चुके हैं. इसके अलावा आईपीएल में मूडी सनराइजर्स हैदराबाद की कोचिंग भी कर चुके हैं.

क्रिकेट से करोड़ों कमा रहा है टीम इंडिया का ये तेज गेंदबाज लेकिन दादा टैंपो चलाने को मजबूर
 

बता दें कि आवेदक अब 9 जुलाई तक इस पद पर आवेदन कर सकते हैं. क्रिकेट सलाहकार समिति में शामिल सदस्य सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण इस समय सीमा के खत्म होने के अगले दिन ही आवेदकों का साक्षात्कार लेगी.

admin

Recent Posts

अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने के लिए हो जाएं तैयार, जानें किन राज्यों को मिलेगा मौका

अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…

5 minutes ago

एलन मस्क की बड़ी तैयारी, X पर कर सकेंगे पेमेंट

एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…

18 minutes ago

Andhra Pradesh: तिरुपति मंदिर भगदड़ हादसे में मौत का 4 पहुंचा, कई लोगों की हालत गंभीर

तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…

18 minutes ago

फिल्म मेकर प्रीतिश नंदी के निधन पर भावुक हुए अनुपम खेर, कहा- वो यारों के यार थे

प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…

27 minutes ago

अक्षय कुमार को बनाया POCO का ब्रांड एंबेसडर, कल होगा X7 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च, जानें इसके फीचर्स

POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…

42 minutes ago

साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म टॉक्सिक का टीजर हुआ रिलीज, लोगों ने पूछा-भाई साहब ! डायरेक्टर…

एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…

57 minutes ago