Advertisement
  • होम
  • खेल
  • क्रिकेट इतिहास में जो रिकॉर्ड पुरुष खिलाड़ी नहीं बना पाए वो महिला क्रिकेटर एक झटके में बना गई

क्रिकेट इतिहास में जो रिकॉर्ड पुरुष खिलाड़ी नहीं बना पाए वो महिला क्रिकेटर एक झटके में बना गई

क्रिकेट के खेल में कब कौनसा रिकॉर्ड बन जाए कहा नहीं जा सकता है. इसी क्रम में अब एक महिला क्रिकेटर ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसे आज तक कोई पुरुष क्रिकेट खिलाड़ी भी नहीं बना पाया है.

Advertisement
  • July 3, 2017 4:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: क्रिकेट के खेल में कब कौनसा रिकॉर्ड बन जाए कहा नहीं जा सकता है. इसी क्रम में अब एक महिला क्रिकेटर ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसे आज तक कोई पुरुष क्रिकेट खिलाड़ी भी नहीं बना पाया है.
 
आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में 12वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. गेंदबाजी में साउथ अफ्रीका की महिला खिलाड़ियों ने इतनी खतरनाक गेंदबाजी की जिसे देखकर कोई भी दांतो तले ऊंगुली दबा ले.
 
सिमटी टीम
साउथ अफ्रीका की महिला गेंदबाजों ने अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने ही नहीं दिया. अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाते हुए अफ्रीका की महिला खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज की टीम को 50 रनों का आंकड़ा भी नहीं छूने दिया और 25.2 ओवर में ही महज 48 रनों के स्कोर पर ही पूरी टीम को समेट कर रख दिया.
 
 
पहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर
साउथ अफ्रीका की कप्तान और गेंदबाज डेन वान निकर्क की वेस्टइंडीज की टीम को ध्वस्त करने में खासी भूमिका रही. इस मुकाबले में 3.2 ओवर में उन्होंने बिना कोई रन दिए 4 खिलाड़ियों को पैवेलियन की राह दिखाई. इसके साथ ही बिना कोई रन दिए 4 विकेट झटकने के मामले में उन्होंने रिकॉर्ड भी कायम किया और ऐसा कारनामा करने वाली पहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर बन गई हैं.
 
इसके अलावा मैरिजेन कप ने 4 और शबनिम इस्माइली ने 2  विकेट अपने नाम किए. दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की ओर से चेडन नेशन ने सबसे ज्यादा 26 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 4 रनों के स्कोर से आगे ही नहीं बढ़ पाया. 26 रनों के अलावा वेस्टइंडीज के चार बल्लेबाजों ने 4 रन, पांच बल्लेबाजों ने शून्य और एक ने 3 रन बनाए.
 
 
इसके अलावा टारगेट का पीछा करने आई साउथ अफ्रीका की टीम ने बिना कोई विकेट खोए 6.2 ओवर में 51 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

Tags

Advertisement