रवि शास्त्री भी मैदान में, कोच पद के लिए किया आवेदन

टीम इंडिया के कोच पद के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तलाश जारी है. इसी तलाश में बीसीसीआई ने कोच पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. जिसके बाद अब मशहूर कमेंटेटर और समीक्षक रवि शास्त्री ने भी आधिकारिक तौर पर कोच पद के लिए आवेदन कर दिया है.

Advertisement
रवि शास्त्री भी मैदान में, कोच पद के लिए किया आवेदन

Admin

  • July 3, 2017 3:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: टीम इंडिया के कोच पद के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तलाश जारी है. इसी तलाश में बीसीसीआई ने कोच पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. जिसके बाद अब मशहूर कमेंटेटर और समीक्षक रवि शास्त्री ने भी आधिकारिक तौर पर कोच पद के लिए आवेदन कर दिया है.
 
बीसीसीआई का सकारात्मक रुख देखते हुए रवि शास्त्री ने इस पद पर आवेदन करने का मन बना लिया था. जिसके बाद अब बीसीसीआई ने भी उनके आवेदन कर देने की बात की पुष्टि कर दी है. इससे पहले शास्त्री साल 2014 से 2016 तक टीम का डायरेक्टर पद भी संभाल चुके हैं. उनके मार्गदर्शन में टीम इंडिया साल 2015 के वर्ल्‍डकप सेमीफाइनल तक पहुंच चुकी थी.
 
जगह खाली
हालांकि शास्त्री ने पिछले साल भी कोच पद के लिए आवेदन किया था लेकिन अनिल कुंबले को ज्यादा तरजीह दी गई थी. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी के खत्म होने के बाद ही अनिल कुंबले ने अपना कार्यकाल खत्म होते ही कोच पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद से ही टीम इंडिया के कोच पद की जगह खाली पड़ी है.
 
 
55 वर्षीय रवि शास्त्री ने टीम इंडिया की ओर से 80 टेस्‍ट और 150 वनडे खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 3830 रन बनाने के अलावा 151 विकेट भी अपने नाम किए हैं. दूसरी तरफ वनडे में उन्होंने 3108 रन बनाने के साथ ही 129 विकेट झटके हैं. 1983 में शास्‍त्री कपिलदेव की कप्तानी में वर्ल्‍डकप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक शास्त्री से पहले वीरेंद्र सहवाग, टाम मूडी, वेंकटेश प्रसाद, रिचर्ड पाइबस, डोडा गणेश, फिल सिमंस और लालचंद राजपूत इस पद के लिए आवेदन कर चुके हैं. 
 
 
बता दें कि टीम इंडिया के कोच पद के लिए बीसीसीआई ने समय सीमा बढ़ा दी थी. आवेदन अब 9 जुलाई तक इस पद पर आवेदन कर सकते हैं. क्रिकेट सलाहकार समिति में शामिल सदस्य सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण इस समय सीमा के खत्म होने के अगले दिन ही आवेदकों के साक्षात्कार लेगी.

Tags

Advertisement