Categories: खेल

विंडीज के खिलाफ चौथे वनडे में धोनी ने बनाए कई शर्मनाक रिकॉर्ड, किसी का भी सिर शर्म से झुक जाएगा !

नई दिल्ली: एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में भारत और विंडीज के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का चौथा वनडे मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में विंडीज की दमदार गेंदबाजी के आगे भारतीय धुरंधर घुटने टेकने को मजबूर हो गए और 11 रनों से मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.
इस मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से अजिंक्य रहाणे ने अर्धशतक लगाते हुए सबसे ज्यादा 60 रनों की पारी खेली. इसके अलावा पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी अर्धशतक ठोका लेकिन अपनी पारी के साथ ही धोनी ने कई अनचाहे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.
धीमी पारी
इस मुकाबले में धोनी ने अर्धशतक लगाते हुए 54 रनों की पारी खेली. लेकिन धोनी ने 114 गेंदों में सिर्फ 1 चौके की बदौलत ही इतने रन बनाए. जिसके चलते धोनी ने अपने करियर की सबसे धीमी पारी खेली. धोनी के वनडे करियर का ये 149वां मौका था जब उन्होंने 25 रन के आंकड़े को पार किया.
इसके साथ ही ऐसा पहली बार हुआ है जब 25 रनों से ज्यादा रन बनाने के बाद उनका स्ट्राइक रेट 50 से नीचे गया है.  इससे पहले साल 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 50.66 की औसत से 75 गेंदो में 38 रनों की पारी खेली थी.
एक भी बाउंड्री नहीं
धोनी के शर्मनाक रिकॉर्ड यहीं खत्म नहीं हुए. बल्कि धोनी की ये ऐसी पहली पारी थी जिसमें उन्होंने 100 गेंदें तो खेली लेकिन उनमें एक भी बाउंड्री नहीं लगा पाए. इसके साथ ही धोनी ने 100 से ज्यादा गेंद खेलने के बाद भी कोई भी बाउंड्री ना लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया. 47.37 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए धोनी ने इस पारी में महज एक चौका लगाया.
धीमा अर्धशतक
वेस्टइंडीज के खिलाफ धोनी ने अर्धशतक तो ठोका लेकिन इसमें भी एक शर्मनाक रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम कर लिया. धोनी ने 108 गेंद खेलकर 50 रनों का आंकड़ा छूआ. इसके साथ ही ये भारतीय क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे धीमा अर्धशतक बन गया है. धोनी से पहले टीम इंडिया के सदगोप्पन रमेश ने केन्या के खिलाफ वनडे मैच में साल 1999 में 117 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था.
इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज के बल्लेबाजों ने 9 विकेट के नुकसान पर निर्धारित ओवर में 189 रन बनाए. जिसके बाद सीरीज पर कब्जा करने के लिए टीम इंडिया को 190 रनों का लक्ष्य मिला. लेकिन भारतीय बल्लेबाजों की दिशाहीन बल्लेबाजी के बदौलत पूरी भारतीय टीम पूरे ओवर भी मैदान पर टिक नहीं पाई और 49.4 ओवर में 178 रन पर ही सिमट गई.
इस जीत के साथ ही वेस्ट इंडीज ने सीरीज में वापसी की है. हालांकि पांच वनडे मुकाबलों की सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है.
admin

Recent Posts

30 साल पहले BJP से जुड़े.. पहले महाराष्ट्र फिर दिल्ली की राजनीति में जमाई धाक! जानें कौन हैं विनोद तावड़े

दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…

41 minutes ago

दिल्ली में प्रदूषण के आंकड़ों में हेरफेर! iTV सर्वे में लोग बोले- असलियत ज्यादा भयावह

दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…

2 hours ago

सेंट्रल जेल में कैदी आराम से कर रहा मोबाइल पर बात, वीडियो वायरल

एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…

3 hours ago

घर पर बनाये बजार जैसा टेस्टी टोमेटो सॉस, जानें यहां रेसिपी

नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…

5 hours ago

राम चरण ने निभाया एआर रहमान से किया वादा, कहा- दरगाह से है गहरा नाता

हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…

6 hours ago

असिस्टेंट लोको पायलट के लिए कब जारी होगा एडमिट कार्ड ?

रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…

6 hours ago