नई दिल्ली : सर्च इंजन गूगल ने आज विंबलडन की 140वीं वर्षगांठ पर एक विशेष डूडल तैयार किया है, अगले महीने 3 तारीख से विंबलडन टूर्नामेंट शुरू होने वाला है.
ऐसे हुई थी विंबलडन की शुरुआत
सन् 1877 में पहला विंबलडन टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी, 9 जून 1877 को Leisure मैगजीन में इस बात की घोषणा की थी कि, ‘द ऑल इंग्लैंड क्रॉकेट और लॉन टेनिस क्लब, विंबलडन, 9 जुलाई से लोन टेनिस का आयोजन किया जाएगा.
इस टूर्नामेंट का आयोजन इसीलिए किया गया था ताकि ऑल इंग्लैंड क्लब अपने लॉन को संभालने के लिए पोनी रोलर की मरम्मत कराने के लिए पैसे जुटा सके. आप शायद इस बात से वाकीफ न हो कि पहले विंबलडन में 22 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. इस टूर्नामेंट में जितने वाले विजेता तो उस समय 12 गिनीस (लगभग हॉफ डालर से भी कम) राशि मिली थी लेकिन इस साल होने वाले इस टूर्नामेंट को जीतने वाले विजेता को 2.2 मिलियन यूरोज(लगभग 16 करोड़ रुपए से भी ज्यादा) की ईनाम राशि दी जाएगी.
INDvWI: टीम इंडिया के गेंदबाजों की दिखी धार, अब सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए 190 रन की दरकार
बता दें कि विंबलडन को व्यापक रूप से विश्व में प्रमुख टेनिस टूर्नामेंट माना जाता है. विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट हर साल दो हफ्तों के लिए 500,000 से अधिक दर्शकों को आकर्षित करती है. इस साल टेनिस टूर्नामेंट 3 जुलाई से शुरू होगा और यह 16 जुलाई तक चलेगा.
INDvWI: टीम इंडिया के गेंदबाजों की दिखी धार, अब सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए 190 रन की दरकार