Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IndvsWI : चौथे एकदिवसीय मैच में विंडीज ने भारत को 11 रन से हराया

IndvsWI : चौथे एकदिवसीय मैच में विंडीज ने भारत को 11 रन से हराया

भारत और वेस्टइंडीज के बीच सोमवार को खेले गए चौथे वनडे में वेस्टइंडीज ने इंडिया को 11 रनों से हरा दिया. 190 रन का पीछा करने उतरी इंडिया की पूरी टीम 49.4 ओवर में ही 178 रन बना कर ऑल आउट हो गई.

Advertisement
  • July 3, 2017 2:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच सोमवार को खेले गए चौथे वनडे में वेस्टइंडीज ने इंडिया को 11 रनों से हरा दिया. 190 रन का पीछा करने उतरी इंडिया की पूरी टीम 49.4 ओवर में ही 178 रन बना कर ऑल आउट हो गई. 
 
मेजबान टीम ने गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत पर जोरदार जीत दर्ज कर ली. भारत की ओर से ओपनर अजिंक्‍य रहाणे ने 60 रन और महेंद्र सिंह धौनी ने 54 रन की पारी खेली. इन दोनों के अलावा सभी खिलाड़ी असफल रहे. कप्‍तान कोहली मात्र 3 रन बनाये.
 
भारतीय टीम की ओर से अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन की जोड़ी ने पारी की शुरुआत की लेकिन धवन लगातार दूसरे मैच में जल्दी आउट हो गये. गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने तीसरे ओवर में जेसन होल्डर से कैच कराया. उन्होंने सात गेंदों में पांच रन बनाये. 
 
 
इंडिया को समेटने में कप्तान जेसन होल्डर विलियम्स ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 5 विकेट झटकर भारतीय टीम को ढेर करने में अहम भूमिका निभाई. 
 
इससे पहले भारतीय गेंदबाजों हार्दिक पांड्या (3/40), उमेश यादव (3/36) और चाइनामैन कुलदीप यादव (2/31) ने शानदार गेंदबाजी कर मेजबान टीम को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया था. मेजबान टीम के ओपनरों इविन लुइस और काइल होप ने पहले विकेट पर 57 रन जोड़े.  

Tags

Advertisement