Advertisement
  • होम
  • खेल
  • INDvWI: टीम इंडिया के गेंदबाजों की दिखी धार, अब सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए 190 रन की दरकार

INDvWI: टीम इंडिया के गेंदबाजों की दिखी धार, अब सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए 190 रन की दरकार

भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी 5 वनडे मैचों की सीरीज का चौथा वनडे मुकाबला खेला रहा है.

Advertisement
  • July 2, 2017 2:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
एंटिगा: भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी 5 वनडे मैचों की सीरीज का चौथा वनडे मुकाबला खेला रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए. जिसके बाद अब टीम इंडिया को जीत के लिए 190 रनों की दरकार है.
 
एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में विंडीज की ओर से इविन लुईस और काइल होप ने ओपनिंग की. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शुरू से ही विंडीज के गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा. जिसके चलते टीम इंडिया ने 57 रनों के स्कोर पर विंडीज को पहला झटका भी दे दिया.
 
हार्दिक पांड्या ने काइल होप (35) को केदार जाधव के हाथों कैच आउच कराकर पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद 80 रनों के स्कोर पर कुलदीप यादव ने कप्तान विराट कोहली के हाथों इविन लुईस (35) को दूसरे विकेट के रूप में चलता किया.
 
 
आधी टीम पैवेलियन
कुलदीप यादव ने एक बार फिर अपना जलवा दिखाया और 121 रनों के स्कोर पर रोस्टन चेस (24) की तीसरे विकेट के रूप में गिल्लियां ही बिखेरकर रख दी. जल्द ही टीम इंडिया को चौथी सफलता भी हाथ लग गई. 136 रनों के स्कोर पर हार्दिक पांड्या ने शाई होप (25) को चौथे विकेट के रूप में पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया.
 
उमेश यादव का कमाल
154 रनों के स्कोर पर उमेश यादव ने कप्तान जेसन होल्डर को धोनी के हाथों कैच आउट करा दिया. उमेश यादव ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को संभलने का भी मौका नहीं दिया और 161 रनों के स्कोर पर टीम को छठी सफलता भी दिला दी. उमेश ने रोमैन पॉवेल (2) जडेजा के हाथों कैच आउट करा दिया. 162 रनों के स्कोर पर पांड्या ने कमाल दिखाया और जेसन मोहम्मद (20) को जडेजा के हाथों कैच आउट कराकर विंडीज को सातवां झटका भी दे दिया.
 
 
179 रनों के स्कोर पर एश्ले नर्स (4) को आठवें विकेट के रूप में उमेश यादव ने अपनी ही गेंद पर कैच कर लिया. 184 रनों के स्कोर पर देवेंद्र बिशु (15) को जडेजा ने रन आउट कर नौवें विकेट के रूप में पैवेलियन भेज दिया. इसके अलावा अलजारी जोसफ (5) और केसरिक विलियम (2) नाबाद रहे. टीम इंडिया की ओर से उमेस यादव और हार्दिक पांड्या ने 3-3 विकेट और कुलदीप यादव ने 2 विकेट अपने नाम किए.
 
भारत: 
शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली (कप्तान), दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव.
 
वेस्टइंडीज:
इविन लुईस, काइल होप, शाई होप (विकेटकीपर),जेसन मोहम्मद, रोमैन पॉवेल, जेसन होल्डर (कप्तान), रोस्टन चेस, देवेंद्र बिशु, केसरिक विलियम, अलजारी जोसफ और एश्ले नर्स.

Tags

Advertisement