Advertisement
  • होम
  • खेल
  • WomensWorldCup: भारत ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए रखा 170 रनों का लक्ष्य

WomensWorldCup: भारत ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए रखा 170 रनों का लक्ष्य

मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 169 रन बना सकी

Advertisement
  • July 2, 2017 2:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
डर्बी: आईसीसी महिला वर्ल्डकप मुकाबले में रविवार भारत और पाकिस्तान की आमने-सामने हैं. मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 169 रन बना सकी. इस मैच में भारत को पहला झटका 7 रन के स्कोर पर ही लग गया था.
 
स्मृति मंधाना केवल 2 रन के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट करारा दी गई. दूसरे झोर पर बल्लेबाजी कर रही पूनम रावत ने दबाव में शानदारी बल्लेबाजी करते सर्वाधिक 47 रनों का योगदान तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आई दीप्ति शर्मा ने दबाव में खेलते हुए स्कोर कार्ड को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया. लेकिन 23वें ओवर में नशेरा संधु ने 28 रन के स्कोर पर दीप्ती को कैच आउट करा दिया. 
 
 
पिछले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मिताली राज का बल्ला आज शांत रहा. मिताली राज 14 गेंद खेलकर केवल 8 रन के स्कोर पर चलता बनी. उसके बाद पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी हरमनप्रीत कौर का विकेट भी जल्दी गिर गया. कौर का विकेट जाते ही टीम और ज्यादा दबाव में आ गई. 
 
सुषमा वर्मा ने की अच्छी बल्लेबाजी
छठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी सुषमा वर्मा ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंद में शानदार 33 रनों की पारी खेलकर टीम को सम्मान जनक स्कोर में पहुंचाने में कामयाब रही. 
 
 
टीमें : 
 
भारत : मिताली राज (कप्तान), पूनम राउत, स्मृति मंधाना, झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर, नुजरत परवीन, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा, पूनम यादव, मानसी जोशी, मोना मेसराम, वेदा कृष्णमूर्ति, राजेश्वरी गायकवाड, एकता बिष्ट.
 
पाकिस्तान : सना मीर (कप्तान), अस्माविया इकबाल, आयेशा जफर, डियाना बेग, गुलाम फातिमा, इराम जावेद, जावेरिया खान, कायनात इम्तियाज, मारिना इकबाल, नाहिदा खान, नैन आबिदी, नाशरा संधू, सादिया यूसुफ, सिद्रा नवाज, वहीदा अख्तर.

Tags

Advertisement