Advertisement
  • होम
  • खेल
  • INDvsWI: मैच शुरू होने से पहले बारिश ने डाली खलल, मैच रूका

INDvsWI: मैच शुरू होने से पहले बारिश ने डाली खलल, मैच रूका

भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाला चौथे मुकाबले में बारिश ने खलल डाल दी है

Advertisement
  • July 2, 2017 1:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
एंटीगा: भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाला चौथे मुकाबले में बारिश ने खलल डाल दी है. भारतीय समयानुसार खेल आज शाम 6.30 बजे शुरू होने वाला था लेकिन बारिश के कारण मैच रूका हुआ है. इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसाल लिया है. 
 
भारतीय टीम इस चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को हराकर पांच मैचों की सीरीज अपने नाम करने के इरादे के साथ उतरेगी. एक और जीत के साथ उसे 3-0 की निर्णायक बढ़त मिल जाएगी. भारत ने अब तक दो मैचों में 105  और 93  रन से जीत दर्ज की है.
 
 
टीम इंडिया मे तीन बदलाव किए गए हैं. चोटिल युवराज सिंह की जगह दिनेश कार्तिक को जगह दी गई है, जबकि आर अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार के स्थान पर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.
 
टीम इंडिया के लिए शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे की ओपनिंग जोड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. हालांकि तीसरे वनडे में धवन जल्दी आउट हो गए थे, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी और विंडीज में खेले पहले दोनों मैचों में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की थी.
 
 
प्लेइंग इलेवन
भारत:
अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, विराट कोहली(कप्तान), दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रविद्र जडेजा, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद शमी.
 
वेस्टइंडीज:
जेसन होल्डर (कप्तान), काइल होप, शाई होप, रोस्टन चेज, जेसन मोहम्मद, रोवमैन पॉवेल, एश्ले नर्स, देवेन्द्र बिशु, अल्जर्री जोसेफ, केसरिक विलियम्स.

 

Tags

Advertisement