Advertisement
  • होम
  • खेल
  • जिम्बाब्वे के साथ मैच से पहले श्रीलंका को बड़ा झटका, दूसरे वनडे में नहीं खेलेगा ये स्टार खिलाड़ी

जिम्बाब्वे के साथ मैच से पहले श्रीलंका को बड़ा झटका, दूसरे वनडे में नहीं खेलेगा ये स्टार खिलाड़ी

श्रीलंका क्रिकेट टीम को दूसरे एक दिवसीय मैच से पहले बड़ा झटका लगा है

Advertisement
  • July 1, 2017 6:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गॉल: पहले मैच में जिम्बाब्वे के हाथो मिली करारी हार के बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम को दूसरे एक दिवसीय मैच से पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा बीमारी के कारण दूसरा मैच नहीं खेल पाएंगे.
 
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक मलिंगा को बुखार होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें 48 घंटे का आराम करने की सलाह दी. मलिंगा का इस मैच में न खेलना उनके लिए भी मुश्किल है, क्योंकि वे वनडे क्रिकेट में 300 विकेट लेने से केवल 5 विकेट दूर हैं.
 
लेकिन अब उनको इसके लिए इंतजार करना पड़ेगा. मलिंगा अगर 300 विकेट लेते हैं तो वे मुथैया मुरलीधरन, चमिंडा वास और सनथ जयसूर्या के बाद इस मुकाम को हासिल करने वाले श्रीलंका के चौथे गेंदबाज बन जाएंगे.
 
श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान जारी करते हुए बताया है कि इसी बीमारी के चलते बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज लक्षण संदकाना पहले मैच में नहीं खेल पाए थे. जिसमें टीम को जिम्बाब्वे के हाथों 6 विकेट से हार का सामना पड़ा था. अब मलिंगा के बीमार हो जाने के बाद टीम को बड़ा झटका लगा है. 
 

Tags

Advertisement