Advertisement
  • होम
  • खेल
  • केंद्रीय मंत्री ने लगाया आरोप, फिक्स था भारत-पाकिस्तान का फाइनल मुकाबला!

केंद्रीय मंत्री ने लगाया आरोप, फिक्स था भारत-पाकिस्तान का फाइनल मुकाबला!

भारतीय टीम की हार पर केंद्रीय सामजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के राज्य मंत्री रामदास अठावले ने उठाया सवाल

Advertisement
  • July 1, 2017 5:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत की मिली हार पर अब सवाल उठने लगा है. भारतीय टीम की हार पर केंद्रीय सामजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के राज्य मंत्री रामदास अठावले ने फाइनल मुकाबले को फिक्स होने का आरोप लगाया है.
 
उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, युवराज सिंह के अलावा टीम के बाकी खिलाड़ियों पर पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच को फिक्स करने का आरोप लगाया है.  वड़ोदरा के जिला अधिकारियों से मिलने के बाद शुक्रवार को अठावले ने संवाददाताओं से कहा कि कप्तान कोहली, युवराज सिंह और बाकी स्टार खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी की थी.
 
 
इन जैसे शानदार खिलाड़ियों के होते हुए भी हम पाकिस्तान जैसी टीम से कैसे हार सकते हैं? अठावले ने कहा कि कुछ खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में कई शतक जड़े लेकिन फाइनल में उन्हें क्या हो गया था. ऐसा लगता है जैसे वे हारने के लिए खेल रहे थे. अठावले ने मैच फिक्सिंग की संभावन जताते हुए इसकी जांच की मांग की.
 
इसके साथ ही उन्होंने क्रिकेट के साथ-साथ बाकी खेलों में दलित समुदाय के लिए 25 फीसदी आरक्षण की मांग भी की है. उन्होंने कहा कि टीम के जिन खिलाड़ियों ने प्रदर्शन नहीं किया उन्हें बाहर किया जाना चाहिए और दलित समुदाय के क्रिकेट खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए.
 
 
उन्होंने कहा कि मैं क्रिकेट के अलावा बाकी के खेलों में भी 25 फीसदी आरक्षण की मांग करता हूं. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.  
 

Tags

Advertisement