राहुल द्रविड़ की सैलरी में सौ फीसदी का इजाफा, अब मिलेंगे इतने करोड़ रुपए

भारत-ए और अंडर-19 के कोच राहुल द्रविड़ की सैलरी में सौ प्रतिशत का इजाफा किया गया है

Advertisement
राहुल द्रविड़ की सैलरी में सौ फीसदी का इजाफा, अब मिलेंगे इतने करोड़ रुपए

Admin

  • July 1, 2017 5:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: बीसीसीआई ने भारत-ए और अंडर-19 के कोच राहुल द्रविड़ की सैलरी में सौ प्रतिशत का इजाफा किया है. मतलब अब उन्हें पहले से दोगुनी सैलरी मिलेगी. बीसीसीआई की ओर द्रविड़ के पिछले कॉन्ट्रैक्ट के तहत उन्हें 2.5 करोड़ रुपए दिए गए थे, लेकिन अब उन्हें 5 करोड़ रुपए सलाना दिया जाएगा.

बता दें कि शुक्रवार को ही बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ को 2019 तक के लिए भारत-ए और अंडर-19 टीम का कोच बनाए रखने की घोषणा की थी. बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा कि राहुल द्रविड़ ने पिछले दो सालों में युवा खिलाड़ियों को निखारने में बेहद कामयाब रहे हैं.

ये भी पढ़ें- राहुल द्रविड़ 2019 तक बने रहेंगे अंडर-19 और इंडिया-ए टीम के कोच

2015 में राहुल द्रविड़ को पहली बार इंडिया-ए और अंडर-19 टीम के कोच पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. द्रविड़ के गाइडेंस में अंडर-19 टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया है. टीन ने पिछले साल जूनियर वर्ल्ड कम के फाइनल में जगह बनाने में सफल रही. हालांकि फाइनल मुकाबला वेस्ट इंडीज से हार गई. उसके बाद इस साल जनवरी-फरवरी में हुई वनडे सीरीज में अंडर-19 टीन ने इंग्लैंड की जूनियर टीम को 3-1 से हाराया था 

Tags

Advertisement