Advertisement
  • होम
  • खेल
  • इस वजह से अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी हो गए बेरोजगार

इस वजह से अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी हो गए बेरोजगार

चैंपियंस ट्रॉफी में शुरुआती दौर से ही बाहर होने वाली ऑस्टेलियाई टीम पर अब एक नया संकट गहरा गया है. 1 जुलाई से ऑस्ट्रेलिया के 200 से ज्यादा क्रिकेटर बेरोजगार हो गए हैं.

Advertisement
  • July 1, 2017 11:05 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
सिडनी: चैंपियंस ट्रॉफी में शुरुआती दौर से ही बाहर होने वाली ऑस्टेलियाई टीम पर अब एक नया संकट गहरा गया है. 1 जुलाई से ऑस्ट्रेलिया के 200 से ज्यादा क्रिकेटर बेरोजगार हो गए हैं.
 
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरर्स और उनके बोर्ड के बीच का झगड़ा सुलझने का नाम ही नहीं ले रहा है. जिसके कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और देश के टॉप खिलाड़ियों के बीच मौजूदा करार 30 जून को ही खत्म हो चुका है. इसके अलावा नया समझौता अभी तक नहीं हो पाया है.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) और देश के खिलाड़ियों के बीच वेतन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है. जिसके बाद अब इस विवाद के सुलझने की संभावनाएं भी लगभग खत्म हो चुकी है. जिससे ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी 1 जुलाई से बेरोजगार हो गए हैं. इसके चलते एशेज सीरीज के अलावा दूसरी सीरीज पर भी खतरा मंडराने लगा है.
 
 
इसलिए हुए बेरोजगार
वेतन को लेकर चले लंबे विवाद के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने क्रिकेट बोर्ड के सैलरी मॉडल में बदलाव को भी ठुकरा दिया था. जिसके बाद बोर्ड ने चेतावनी देते हुए कहा था कि 30 जून को रात 12 बजते ही ये इसकी डेडलाइन समाप्त हो जाएगी. अब समय सीमा समाप्त होने के बाद करीब 230 से ज्यादा पुरुष और महिला खिलाड़ियों के भविष्य पर तलवार लटक चुकी है. डेडलाइन समाप्त होते ही सभी घरेलू और अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर्स का क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ हुआ करार समाप्त हो चुका है.
 
वहीं ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट बोर्ड ने इस विवाद के लिए ऑस्‍ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन को जिम्मेदार ठहराया है. बोर्ड ने कहा कि एसोसिएशन ने विवाद को सुलझाने की कोशिश नहीं की और खिलाड़ियों के सालों पुराने सैलरी मॉडल को ही बनाए रखना चाहा, जो कि किसी भी तरह से क्रिकेट हित में नहीं है.

Tags

Advertisement