नई दिल्ली: फुटबॉल की दुनिया के शहंशाह कहलाये जाने वाले लियोन मेसी ने आखिरकार अपने बचपन के प्यार को नया नाम दे ही दिया. दरअसल, मेसी ने शुक्रवार रात अपनी बचपन की दोस्त अंटोनेला रोकुज्जो के साथ शादी रचा ली.
अर्जेंटीना के रोज़ारियो शहर के एक आलीशान होटल में हुए इस भव्य समारोह में कई नामचीन हस्तियां पहुंचीं. वहीं कोलंबिया की पॉप स्टार शकीरा और उनके पति गेरार्ड पिक़ भी मेसी की शादी समारोह में पहुंचे.
बता दें कि अंटोनेला रोकुज्जो, मेसी के एक दोस्त की चचेरी बहन है. कहा जाता है कि मेसी उन्हे देखते ही उसके दीवाने हो गये थे. इसके अलावा मेसी तब से ही उऩ्हे लव लेटर लिखने लग गए थे लेकिन उस वक्त अंटोनेला की ओर से मेसी को रिस्पॉन्स नही मिला.
जब मेसी ने फुटबॉल की अतराष्ट्रीय टीम में खेलना शुरू किया तब से दोनो के बीच अफेयर शुरू हुआ. बता दें कि मेसी और रोकुज्जो साल 2010 से लिव इन रिलेशन में रहे थे. इतना ही नहीं दोनों के दो प्यारे- प्यारे बेटे भी है बडा बेटा थिएगो 4 साल का तो छोटा बेटा मेतिया 1 वर्ष का है.