Advertisement
  • होम
  • खेल
  • मैं पुरानी शराब की तरह हूं, जो वक्त के साथ और भी बेहतर हो जाती है: धोनी

मैं पुरानी शराब की तरह हूं, जो वक्त के साथ और भी बेहतर हो जाती है: धोनी

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने खुद को पुरानी शराब की तरह बताया है. उन्होंने कहा है कि वह पुरानी शराब की तरह हैं जो कि वक्त के साथ और भी बेहतर हो जाती है और ऐसा ही कुछ उनके साथ भी हुआ है.

Advertisement
  • July 1, 2017 9:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
एटिंगा : इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने खुद को पुरानी शराब की तरह बताया है. उन्होंने कहा है कि वह पुरानी शराब की तरह हैं जो कि वक्त के साथ और भी बेहतर हो जाती है और ऐसा ही कुछ उनके साथ भी हुआ है.
 
धोनी ने यह बात भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच एक दिवसीय मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले को जीतने के बाद कही. शुक्रवार को सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगा में खेले गए इस मैच में धोनी ने 79 गेंदों पर नाबाद 78 रन बनाए.
 
धोनी की इस विजयी पारी के लिए जब उनसे सवाल किया गया कि आखिर वह कैसे समय के साथ और भी बेहतर होते जा रहे हैं तब उन्होंने खुद को पुरानी शराब की तरह बताया. उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थिती में ऐसी पारी खेलना सही में संतोषजनक है.
 
धोनी ने कहा, ‘यह शराब की तरह है. इस तरह की पारी खेलना सही में संतोषजनक है. पिछले करीब डेढ़ सालों से टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज ही बैटिंग कर रहे थे. ऐसे में मौका मिलना और उसका सही इस्तेमाल करना सही में संतोषजनक है. मेरे दिमाग में 250 का टार्गेट था और केदार और मैंने साझेदारी से वो पा लिया. गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया.’
 
बता दें कि भारत और वेस्टइंडीजके बीच पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज का तीसरा मैच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगो में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 93 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 251 रन बनाए. इसके बाद वेस्टइंडीज की पूरी टीम 38.1 ओवर में 158 रनों पर सिमट गई. धोनी को इनकी नाबाद 78 रन की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.

Tags

Advertisement