INDvWI 3rd ODI : भारत ने वेस्टइंडीज को 93 रन से हराया, धोनी बने मैन ऑफ द मैच

भारत और वेस्टइंडीजके बीच पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज का तीसरा मैच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगो में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 93 रनों से हरा दिया.

Advertisement
INDvWI 3rd ODI : भारत ने वेस्टइंडीज को 93 रन से हराया, धोनी बने मैन ऑफ द मैच

Admin

  • July 1, 2017 2:18 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नार्थ साउंड : भारत और वेस्टइंडीजके बीच पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज का तीसरा मैच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगो में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 93 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 251 रन बनाए. इसके बाद वेस्टइंडीज की पूरी टीम 38.1 ओवर में 158 रनों पर सिमट गई. धोनी को इनकी नाबाद 78 रन की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.
 
वेस्टइंड़ीज़ के एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस मेज़बान वेस्टइंडीज़ ने जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. मैदार पर उतरे शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे ने धीमी शुरूआत की. 2.4 ओवर में कमिन्स की गेंद पर शिखर धवन कैच दे बैठे और उन्हें मात्र 11 की टीम स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा.
 
 
भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने 72 रन बनाए. महेंद्र सिंह धोनी ने धीमी शुरुआत की, लेकिन अंत में तेजी से रन बटोरे और 79 गेंदों में चार चौके तथा दो छक्कों की मदद से 78 रनों की पारी खेली. धोनी और केदार जाधव ने अंत में 7.4 ओवरों में 10.56 की औसत से 81 रन जोड़ते हुए टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया. धोनी और रहाणे की शानदार और सधी हुई पारी की बदौलत भारत 251 रनों का स्कोर खड़ा कर सका.
 
वहीं 252 रनों का पीछा करने उतरी विंडीज की पूरी टीम 38.1 ओवर में 158 रन बनाकर आल आउट हो गई. भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट चटकाए. इसी के साथ फिरकी गेंदबाज रविचंद्र अश्विन ने अपने एक दिवसीय करियर के 150 विकेट के आंकड़े को भी छू लिया. वहीं, कुलदीप यादव ने तीन, पांड्या ने दो और उमेश और केदार जाधव ने एक-एक विकेट लिया.

Tags

Advertisement