INDvsWI: भारत ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए रखा 252 रनों का लक्ष्य

भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है

Advertisement
INDvsWI: भारत ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए रखा 252 रनों का लक्ष्य

Admin

  • June 30, 2017 2:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
एटिंगा: भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 252 रनों का टारगेट दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 251 रन बना सकी. 
 
भारत की ओर से महेंद्र सिंह धोनी ने सर्वाधिक 78 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि ओपनिंग करने आए रहाणे ने 112 गेंद में 72 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए युवराज सिंह भी कुछ ज्यादा नहीं कर पाए. युवराज को बिशू ने 39 रन के स्कोर पर चलता किया. युवराज ने 55 गेंद में 39 रनों की पारी खेली. जिसमें 4 चौके शामिल हैं. 
 
तीसरे नेंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान विराट कोहली 22 गेंद खेलकर केवल 11 रन के स्कोर पर आउट हो गए. विराट को जेसन होल्डर ने आउट किया. इससे पहले ओपनिंग करने आए शिखर धवन का बल्ला इस मैच में कुछ खास नहीं कर सका. शिखर धवन मैच को तीसरे ओवर में ही 2 रन के स्कोर पर अपना विकेट गवां बैठे. शिखर ने 6 गेंद में 2 रन बनाकर  मिगेल कमिंस के हाथों आउट करार दिए गए. 
 
 
यह मुकाबला एंटिंगा के विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. इससे पहले खेले गए मुकाबले में भारत एक मैच जीत चुका है. जबकि दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो चुका है. इसके बाद अब इस मुकाबले में टीम इंडिया की निगाहें अपनी दूसरी जीत के साथ ही सीरीज में मजबूत पकड़ बनाने की तरफ होगी. 
 
जबकि सीरीज में बने रहने के लिए वेस्टइंडीज के लिए ये मुकाबला काफी अहम है. क्योंकि वेस्टइंडीज की टीम अभी एक भी मैच नहीं जीत पाई है. अगर वेस्टइंडीज आज मैच जीतता है तो दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर आ जाएंगी. 
 
प्लेइंग इलेवन
भारत-
अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), युवराज सिंह, हार्दिक पांड्या, महेंद्र सिंह धोनी,  केदार जाधव, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव.   
 
वेस्टइंडीज-
ईविन लुईस, केली होप, शाय होप, जेसन मोहम्मद, रोस्टन चेस, रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर (कप्तान), एशले नर्स, देवेंद्र बिशु, केसरिक विलियम्स, मिगेल कमिंस. 
 

Tags

Advertisement