Advertisement
  • होम
  • खेल
  • राहुल द्रविड़ 2019 तक बने रहेंगे अंडर-19 और इंडिया-ए टीम के कोच

राहुल द्रविड़ 2019 तक बने रहेंगे अंडर-19 और इंडिया-ए टीम के कोच

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और जूनियर टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ का टेन्योर अगले दो साल के लिए बढ़ा दिया गया है

Advertisement
  • June 30, 2017 1:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ को इंडिया-ए और अंडर-19 टीम का कोच नियुक्त करते हुए अगले दो सालों के लिए उनका टेन्योर बढ़ा दिया है. जूनियर टीम के कोच के तौर पर द्रविड़ का कॉट्रैक्ट इसी साल मार्च में खत्म हो गया था.
 
सीनियर टीम की तरह जूनियर टीम का कोच को चुनने का जिम्मा भी क्रिकेट एडवायजरी कमेटी के जिम्मे था. जिसमें सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की एडवायजरी कमेटी ने द्रविड़ के नाम पर मुहर लगा दी है. जिसके बाद अब राहुल द्रविड़ 2019 तक इस पद पर बने रहेंगे. 
 
 
कोच की घोषणा के बाद राहुल द्रविड़ आईपीएल से दूर रहेंगे. क्योंकि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट की बनाई बीसीसीआई की प्रशासकों की समिति सीओए के सदस्य रामचंद्र गुहा ने हितो के टकराव का मुद्दा उठाते हुए द्रविड़ के आईपीएल के साथ जुड़ाव पर सवाल उठाए थे. जिसके बाद अब दिल्ली डेयर डेविल्स ने भी साफ कर दिया है कि द्रविड़ के साथ उनका कॉट्रैक्ट अब खत्म हो चुका है. 
 
 
द्रविड़ के गाइडेंस में अंडर-19 टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया है. टीन ने पिछले साल जूनियर वर्ल्ड कम के फाइनल में जगह बनाने में सफल रही. हालांकि फाइनल मुकाबला वेस्ट इंडीज से हार गई. उसके बाद इस साल जनवरी-फरवरी में हुई वनडे सीरीज में अंडर-19 टीन ने इंग्लैंड की जूनियर टीम को 3-1 से हाराया था. 
 

Tags

Advertisement