टॉन्टन: आईसीसी महिला विश्व कप में 7वां मुकाबला भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया. फॉर्म में चल रही स्मृति मंधाना के शतक के बदौलत भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज पर 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की.
कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड, टॉन्टन के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने आई वेस्टइंडीज की टीम को भारतीय टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट झटक कर 183 रनों पर ही रोक दिया.
भारत की ओर से हरमनप्रीत कौर, पूनम यादव और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट झटके तो वहीं एकता बिस्ट ने 1 विकेट अपने नाम किया. वेस्टइंडीज की ओर से हेली मैथ्यूज सबसे ज्यादा 43 रन बना पाई.
लगा झटका
वहीं लक्ष्य का पीछा करने आई भारतीय टीम को पहले ही ओवर में शून्य के टीम स्कोर पर पूनम राउत का बड़ा झटका लग गया. पहले विकेट के बाद टीम इंडिया अभी संभली भी नहीं थी कि 33 रनों के स्कोर पर दीप्ति शर्मा के रूप में टीम का दूसरा विकेट भी गिर गया. इसके बाद स्मृति मंधाना और कप्तान मिताली राज ने 108 रनों की मजबूत साझेदारी कर टीम को जीत की कगार पर ला दिया.
मंधाना का शतक
हालांकि तीसरे विकेट के रूप में 141 रनों के स्कोर पर मिताली 46 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठी. इसके बाद मंधाना ने अपना शतक भी लगा डाला और टीम को जीत दिला दी. मंधाना ने 108 गेंदों में 13 चौके और 2 छक्के की मदद से 106 रनों की नाबाद पारी खेली.