Advertisement
  • होम
  • खेल
  • विंडीज से तीसरा मुकाबला कल, चाइनामैन बॉलर दिखा सकते हैं कमाल

विंडीज से तीसरा मुकाबला कल, चाइनामैन बॉलर दिखा सकते हैं कमाल

भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी 5 वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा वनडे मुकाबला शुक्रवार 30 जून को खेला जाएगा. एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में दोपहर 6.30 बजे से दोनों टीमें आमने-सामने होंगी.

Advertisement
  • June 29, 2017 12:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
एंटिगा: भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी 5 वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा वनडे मुकाबला शुक्रवार 30 जून को खेला जाएगा. एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में दोपहर 6.30 बजे से दोनों टीमें आमने-सामने होंगी.
 
इससे पहले खेले गए मुकाबलों में भारत एक मैच जीत चुका है और एक मैच बारिश के कारण रद्द हो चुका है. इसके बाद अब इस मुकाबले में टीम इंडिया की निगाहें अपनी दूसरी जीत के साथ ही सीरीज में मजबूत पकड़ बनाने की तरफ होगी.
 
ओपनर
पहले और दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का बल्ला जमकर बोला है. टीम इंडिया के ओपनर अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन ने टीम को शानदार शुरुआत देने में कामयाब हो रहे हैं. दोनों की शानदार बल्लेबाजी के बदौलत टीम को अच्छी शुरुआत मिल रही है. रहाणे दूसरे वनडे मुकाबले में शतक भी लगा चुके हैं.
 
 
मध्यक्रम
ओपनिंग जोड़ी के बाद टीम की बल्लेबाजी में मजबूती देने के लिए कप्तान विराट कोहली, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव और ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या विरोधी खेमे के गेंदबाजों की नाक में दम करने के लिए काफी हैं. मध्यक्रम के इन बल्लेबाजों पर विंडीज के खिलाफ रन बरसाने की जिम्मेदारी रहेगी.
 
गेंदबाजी में दम
टीम की गेंदबाजी में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव विरोधी खेमे की कमर तोड़ने के लिए काफी हैं. इसके अलावा चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव अपनी गेंदों से विकेट झटकने में माहिर हैं. वहीं स्पिनर आर अश्विन और रवींद्र जडेजा भी अपनी फिरकी से कमाल दिखा सकते हैं.
 
 
टीमें (संभावित)
भारत-
विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन, ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और दिनेश कार्तिक.
 
विंडीज-
जेसन होल्डर (कप्तान), देवेंद्र बिशु, जॉनाथन कार्टर, रोस्टन चेस, मिग्युएल कमिंस, शाई होप (विकेटकीपर), अल्जारी जोसेफ, इविन लुइस, जेसन मोहम्मद, एशेल नर्स, केरन पावेल, रोवमैन पावेल, केसरिक विलियम्स.

Tags

Advertisement