Advertisement
  • होम
  • खेल
  • कोच कुंबले और कप्तान कोहली के बीच मतभेद को लेकर ये क्या बोल गए सौरव गांगुली

कोच कुंबले और कप्तान कोहली के बीच मतभेद को लेकर ये क्या बोल गए सौरव गांगुली

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के साथ मतभेद के चलते कोच अनिल कुंबले ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का कहना है कि बीसीसीआई अगर चाहती तो दोनों के बीच अच्छे से सुलह करवा सकती थी.

Advertisement
  • June 28, 2017 2:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के साथ मतभेद के चलते कोच अनिल कुंबले ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का कहना है कि बीसीसीआई अगर चाहती तो दोनों के बीच अच्छे से सुलह करवा सकती थी.
 
क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) के सदस्य सौरव गांगुली के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सही तरीके से कुंबले और कोहली के बीच विवाद को सुलझाने में नाकाम रहा. अगर बीसीसीआई चाहता तो दोनों के बीच विवाद सुलझाया जा सकता था. हालांकि अब सीएसी के जरिए ही टीम इंडिया का नया कोच चुना जाना है. सीएसी में गांगुली के अलावा सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण शामिल हैं.
 
बता दें कि कोहली के साथ विवाद के चलते ही कोच कुंबले ने चैंपियंस ट्रॉफी के तुंरत बाद ही अपना इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद बीसीसीआई ने भी कोच पद के लिए आवेदन करने की समय सीमा बढ़ाते हुए 9 जुलाई तक कर दी थी.

Tags

Advertisement